People getting angry at controversial updates

Android 12 Changes: एक नया डिज़ाइन ट्वीक जिसने पहली बार दूसरे Android 12 बीटा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वह Android यूजर में निराशा पैदा कर रहा है। विशेष रूप से, एंड्रॉयड 12 पावर मेनू कुछ अलग दिखता है और यूजर खुश नहीं हैं।
नई दिल्ली। Android 12 को आधिकारिक तौर पर इस साल की शुरुआत में Google I/O में पेश किया गया था। तब से इसके डेवलपर प्रीव्यू और सॉफ़्टवेयर के तीन बीटा वर्जन ( Android 12 Changes ) देखे जा चुके हैं और Google अब चौथा अपडेट तैयार करने की कोशिश कर रहा है। Google के डेवलपर डैशबोर्ड के अनुसार, अगस्त के लिए एक और बीटा अपडेट ट्रैक पर है। और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अपडेट सितंबर में प्राइमटाइम के लिए तैयार हो सकता है।
कुछ फोन में Android 12 इनिशियल बीटा स्टेज में उपलब्ध है। Android 12 में काफी बग्स हैं। इस वजह से आपको स्मार्टफोन एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि आपके फोन के फंक्शन्स में भी दिक्कत आ सकती है। कुछ बग्स का फायदा उठा कर हैकर्स फोन की सिक्योरिटी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। Google चाहता है कि तकनीकी विशेषज्ञ इन सिक्योरिटी बग्स को खोज कर रिपोर्ट करें। सिक्योरिटी बग्स को रिपोर्ट करने पर Android Security Rewards Program के तहत 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ये रिवार्ड उन बग्स को खोजने के लिए दिए जाएंगे जो काफी सीरियस हैं।
यह भी पढ़ें:-Twitter new feature
हालांकि, यूजर्स को अब काफी परेशानी आ रही है। नए एंड्रॉयड 12 पावर मेनू के साथ यूजर्स के पास मुख्य समस्या यह है कि यह बहुत सारी कार्यक्षमता को हटा देता है। जबकि पुराने पावर मेनू में जी पे कंट्रोल और घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न विकल्प शामिल थे। नए पावर मेनू में केवल इमरजेंसी, पावर ऑफ और रीस्टार्ट विकल्प होते हैं।
साथ ही बहुत से लोगों को अपने फोन को चार्ज करने मे काफी परेशानी होती है। जिसके अलग अलग कारण हो सकते हैं। जैसे:-
पावर एडॉप्टर:
आपको बता दें कि हर एक चीज का अपना एक लाइफ साइकल होता है और कुछ समय बाद वह खराब हो ही जाते हैं। हालांकि कई बार चीजें लंबी चल जाती हैं लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। चार्जिंग केबल के साथ भी ऐसा ही है। केबल में उपर से भले ही मोटी प्लास्टिक का कवर हो लेकिन अंदर पतले केबल लगे होते हैं जो काफी नाजुक होते हैं। इतना ही नहीं केबल के कनेक्टिंग प्वाइंट पर कई जोड़ होते हैं जिनके खराब होने के चांसेज काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में यदि आपका फोन धीमा चार्ज हो रहा है तो उसका कारण केबल भी हो सकता है। कई बार केबल के कनेक्टर में धूल आ जाने की वजह से भी चार्जिंग धीमी हो जाती है।
यह भी पढ़ें:-जुलाई में होगा Poco F3 GT लॉन्च
पावर एडॉप्टर:
पुराना होने के साथ ही पावर अडॉप्टर भी कई बार फोन खराब करने के या फिर धीमी फोन चार्जिंग का कारण बन जाते हैं। उसमें भी वही समस्या आ जाती है। कई बार प्लग खराब हो जाते हैं तो कभी चार्जिंग केबल वाले स्लॉट में समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं फोन पुराना होने पर सॉकेट में डस्ट आ जाने से भी फोन की चार्जिंग पर फर्क पड़ने लगता है। फोन तो चार्ज होता है लेकिन धीमा हो जाता है।
फोन का पावर स्लॉट:
आप इस बात को जानते हैं कि चार्जिंग के दौरान चार्जर तीन जगह कनेक्ट होता है। पावर प्लग में सॉकेट, सॉकेट में केबल और केबल फिर फोन में। हमने दो कनेक्शन को देख लिया लेकिन फोन के कनेक्शन को देखना भी बेहद जरूरी है। ज्यादातर स्लो चार्जिंग की शिकायत इसी स्लॉट की वजह से होती है। कई बार तो स्लॉट डैमेज हो जाता है लेकिन कई बार स्लॉट में डस्ट या मॉइस्चर आ जाने से इस तरह की समस्या होती है। ज्यादातर शिकायत डस्ट की है।
सॉफ्टवेयर अपडेट:
आप यही सोच रहे होंगे कि सॉफ्टवेयर से चार्जिंग का क्या लेना देना। लेकिन बता दें कि सॉफ्टवेयर से बहुत लेना देना है। कई बार फोन चार्जिंग के समय गर्म होना या स्लो होने के पीछे सॉफ्टवेयर का अपडेट न होना ही होता है। फोन को अपडेट करते नहीं और इस वजह से समस्या होती है।