Rajasthan
Elon Musk apologises to Twitter users, know why | Elon Musk ने मांगी Twitter यूज़र्स से माफी, जानिए क्यों
जयपुरPublished: May 29, 2023 01:40:56 pm
Elon Musk Apologises To Twitter Users: एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर यूज़र्स से माफी मांगी है। पर क्या आप जानते हैं कि एलन ने ट्विटर यूज़र्स से माफी क्यों मांगी है? आइए जानते हैं।
Elon Musk apologises to Twitter users
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) को हाल ही में कुछ ऐसा करना पड़ा जो सामान्य तौर पर वह नहीं करते। और वो काम है किसी से माफी मांगना। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla), स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन को हाल ही में ट्विटर यूज़र्स से माफी मांगनी पड़ी। एलन ने पब्लिकली अपने ट्विटर अकाउंट पर यूज़र्स से माफी मांगी।