Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra Jaipur Meeting Latest Update | Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra : ‘सरकार’ के गढ़ में ‘शक्ति प्रदर्शन’ आज, जानें क्या है आगे की तैयारी?
जयपुरPublished: May 15, 2023 09:57:52 am
Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra – जन संघर्ष यात्रा का जयपुर में समापन आज, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कर रहे अगुवाई, अपनी ही सरकार से मांगे मनवाने की पदयात्रा, पूरा हो रहा अजमेर से जयपुर तक का सफर, हर दिन चले 25 किमी, पूरा कर रहे 125 किमी का सफर
जयपुर।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अजमेर से शुरू हुई ‘जन संघर्ष यात्रा’ ( Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra )आज जयपुर में संपन्न होने जा रही है। इसी के साथ पायलट सहित उनके समर्थक 5 दिन की पदयात्रा के 125 किलोमीटर का फासला तय कर लेंगे। गौरतलब है कि इस पदयात्रा के ज़रिए पायलट अपनी ही कांग्रेस सरकार से कुछ मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इनमें सरकारी भर्तियों में धांधली-अनियमितता की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच की भी मांग की जा रही है।