डेब्यू करते ही हुई इतनी मशहूर, अकेले रहने से घबराने लगी एक्ट्रेस, बॉलीवुड छोड़ने की बताई वजह- ‘दाऊद इब्राहिम जैसे लोग…’

Last Updated:May 18, 2025, 23:36 IST
90s Bollywood Actress Life Story: आज के फिल्म स्टार स्टारडम पाने के लिए तरसते हैं, लेकिन एक एक्ट्रेस को 90 के दशक में ऐसा स्टारडम हासिल हुआ था कि उन्होंने घबराकर बॉलीवुड छोड़ दिया था. उनकी बील्डिंग के नीचे फैंस…और पढ़ें
नई दिल्ली: बॉलीवुड में जब अंडरवर्ल्ड का साया था, तब एक एक्ट्रेस को अकेले रहने और कहीं अकेले जाने में डर लगता था. उन्हें पहली ही फिल्म से जबरदस्त स्टारडम हासिल हुआ था, लेकिन अपने डर की वजह से वे ज्यादा दिनों तक हिंदी सिनेमा में टिक नहीं पाईं. हम 1990 की फिल्म ‘आशिकी’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: YouTube@videograb)
‘आशिकी’की रिलीज के बाद एक्ट्रेस लोगों के दिलों में बस गई थीं. यह वह दौर था जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का राज था. फैंस उनके घर के बाहर एक झलक पाने को खड़े रहते थे. अनु अग्रवाल ने हाल में 90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन के बारे में खुलासा किया है. (फोटो साभार: IMDb)
अनु अग्रवाल बोलीं, ‘यह एक गंदा धंधा था. मुझे नहीं पता कि आज यह कितना गंदा है.’ उन्होंने बताया कि उस समय कई फिल्मों को अंडरवर्ल्ड फंड करता था.(फोटो साभार: IMDb)
अनु अग्रवाल ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ‘उस समय सभी डीलिंग टेबल के नीचे से होती थी. इसे दाऊद इब्राहिम जैसे लोग चलाते थे. फिल्म इंडस्ट्री में जो भी पैसा आ रहा था, वह अंडरवर्ल्ड से आ रहा था. यह पूरी तरह से अलग माहौल था.’ (फोटो साभार: IMDb)
‘आशिकी’ से अपने डेब्यू के बाद अनु रातोंरात सनसनी बन गईं और उन्होंने एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई. उन्होंने खुलासा किया कि इस स्टारडम ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से दूर भागने पर मजबूर कर दिया. (फोटो साभार: IMDb)
अनु अग्रवाल ने बताया, ‘उस समय मेरे लिए अकेले घूमना और अकेले रहना बड़ा मुश्किल था. मेरे बिल्डिंग के नीचे फैंस खड़े रहते थे. खुशकिस्मती थी कि बील्डिंग में विधायक-सांसद रहते थे, इसलिए हमारे पास पुलिस सुरक्षा थी. वह पागलपन था. लोग सिर्फ मेरी बिल्डिंग देखने के लिए दूसरे देशों से आते थे, जैसे आज शाहरुख खान के लिए होता है. शाहरुख मेरे पड़ोसी हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही होता था और मैं इससे भाग गई.’ (फोटो साभार: IMDb)
अनु अग्रवाल ने आगे बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें अभी तक ‘आशिकी’ के लिए पूरी फीस नहीं मिली है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे आज तक ‘आशिकी’ की पूरी फीस नहीं मिली है. मुझे केवल 60 फीसदी फीस मिली है. उन्हें अभी भी मुझे 40 फीसदी फीस देनी है.’ (फोटो साभार: IMDb)
‘आशिकी’ के बाद अनु अग्रवाल ने ‘गजब तमाशा’, ‘किंग अंकल’, ‘राम शास्त्र’ और अन्य फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 1996 की ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ थी. वे 1999 में एक दुर्घटना का शिकार हुईं, जिससे वह 29 दिनों तक कोमा में रहीं. दुर्घटना के बाद अनु ने कभी एक्टिंग में वापसी नहीं की.<br />(फोटो साभार: Instagram@anusualanu)
homeentertainment
डेब्यू करते ही हुई इतनी मशहूर, अकेले रहने से घबराने लगी हीरोइन, छोड़ा बॉलीवुड