People mistook this injured wild animal wandering on the city road for a common dog, a wildlife lover noticed it

सिरोही:- सड़क पर घूम रहे एक घायल जानवर को लोग कुत्ता समझ रहे थे. लेकिन जब वन्यजीव प्रेमियों को इसका पता लगा, तो मौके पर पहुंचकर देखा कि जंगल से एक जंगली लोमड़ी सड़क पर घूम रही है. लोमड़ी की एक आंख पूरी तरह घायल हो गई थी. लोग उसे पहले आबूरोड पशु अस्पताल ले गए, लेकिन वन्यजीव होने से उसका उपचार वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में माउंट आबू के अस्पताल में करवाया गया.
वन्यजीव प्रेमी और पीपल फॉर स्ट्रीट डॉग संस्था के नयनेश खंडेलवाल ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें धीरज कुमावत ने सूचना दी कि आमथला गांव और तलहटी के पास एक जानवर घायल अवस्था में है, जो लोमड़ी जैसा दिखाई दे रहा है. इसपर क्षेत्रीय वन अधिकारी तलहटी अझयकुमार दाना और वनपाल लालाराम की देख-रेख में घायल लोमड़ी का उपचार माउंट आबू पशु अस्पताल में करवाया गया.
सर्जरी कर निकालनी पड़ेगी आंखइलाज के दौरान पाया गया कि लोमड़ी की एक आंख पूरी तरह से खराब होने के कारण उस आंख को हटाना जरूरी है. इसलिए उसकी सर्जरी कर आंख निकाली गई. इसके बाद लोमड़ी को वन विभाग के रेंजर अजयकुमार दाना, लालाराम, दशरथ लखारा की निगरानी में वन्यजीव प्रेमी नयनेश खंडेलवाल, चिंटू यादव, मनीष कुर्दासिया, अमृत मीना आदि ने लोमड़ी की अच्छे से देखभाल की गई. कुछ दिन की देखभाल के बाद उसके स्वस्थ होने पर गुरुवार को लोमड़ी को सुरक्षित पुन: जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें:- 16 सितंबर से इन राशि वाले लोगों पर आने वाला है संकट, सूर्य के गोचर से पड़ेगा प्रभाव, इन लोगों पर होगी कृपा
जंगल से 3 किलोमीटर दूर सड़क पर पहुंची लोमड़ीजिस स्थान पर ये लोमड़ी मिली थी, वहां से करीब 3-4 किलोमीटर दूर माउंट आबू की फॉरेस्ट सेंचुरी है. सम्भवत: ये लोमड़ी जंगल से खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ गई थी. किसी व्यक्ति या गाड़ी से इसकी आंख पर गहरी चोट आने से लोमड़ी घायल हो गई थी. वन्यजीव प्रेमियों के प्रयास से लोमड़ी को सुरक्षित उसके घर, जंगल में छोड़ दिया गया.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 09:43 IST