भरतपुर के लोगों ने अंडा देखकर बता दिया कैसी होगी बरसात, आप भी लगा सकते हैं मौसम का पूर्वानुमान

Last Updated:May 13, 2025, 23:47 IST
Rain forecast is made from eggs of sandpiper: पहले के समय में लोग समय देखने से लेकर बारिश और अन्य चीजों का सटीक अंदाजा लगाते थे वो भी बिना किसी भारी भरकम और महंगी मशीन के. ऐसे में हमने भरतपुर के लोगों से पता कि…और पढ़ेंX
टिटहरी पक्षी ने दिए खेत में चार अंडे
भरतपुर: राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मौसम का अनुमान लगाने के लिए पारंपरिक और लोक-आधारित तरीकों का उपयोग किया जाता है. आधुनिक विज्ञान और तकनीक के इस दौर में भी राजस्थान के कई इलाकों में ऐसी परंपराएं जीवित हैं जो सदियों पुरानी हैं. इन्हीं में से एक अनोखी परंपरा है टिटहरी पक्षी के अंडों के आधार पर बारिश का पूर्वानुमान लगाना. इससे बारिश का पता लगाया जाता है.
ग्रामीणों का मानना है कि टिटहरी पक्षी जब अंडे देती है तो उनकी संख्या और विशेष रूप से अंडों की स्थिति से यह जाना जा सकता है कि कितनी बारिश होगी और कितने महीनों तक बारिश का सिलसिला चलेगा. इससे यह भी पता लगाते हैं कि बारिश का प्रभाव कितना व्यापक होगा. यह विश्वास केवल कहानी नहीं है बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही एक परंपरा है. इसे ग्रामीण आज भी पूरी आस्था से अपनाते हैं. टिटहरी मुख्य रूप से मार्च से जुलाई के बीच सक्रिय रहती है. इसी दौरान यह पक्षी खुले मैदानों, खेतों या मिट्टी वाले स्थानों पर अंडे देती है.
ग्रामीण इस पक्षी के अंडो का ध्यानपूर्वक अवलोकन करते हैं. यदि अंडे एक सीध में रखे होते हैं तो मान्यता है कि वर्षा समय पर और सामान्य होगी. यदि अंडों का फैलाव ज्यादा है तो अधिक वर्षा और लंबे समय तक चलने वाली बारिश की संभावना जताई जाती है. यह परंपरा केवल मौसम अनुमान तक सीमित नहीं है बल्कि यह ग्रामीण जीवनशैली प्रकृति के प्रति लोगों की समझ और उनके अनुभव का प्रतीक है.
ऐसे ज्ञान को स्थानीय लोग देसी मौसम विज्ञान भी कहते हैं जो आधुनिक उपकरणों के बिना भी मौसम की सटीक जानकारी देने में सक्षम होता है. इस बार टिटहरी ने भरतपुर जिले के बयाना इलाके में एक खेत में ऊंचाई वाले स्थान पर एक साथ चार अंडे दिए हैं. यह चारों अंडे सीधे खड़े हुए हैं. इससे ग्रामीणों का अनुमान है कि इस बार मानसून में चौमासा यानी लगातार 4 महीने तक बारिश होगी. इसे किसानों ने खेती-बाड़ी के लिए सुखद संकेत बताया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bharatpur,Rajasthan
homerajasthan
भरतपुर के लोगों ने अंडा देखकर बता दिया कैसी होगी बरसात, आप भी लगाएं अंदाज