जयपुर वाले ध्यान दें! 3 दिनों तक बाहर निकलने से पहले रखें सावधानी, वरना घंटों तक घुमते रह जाएंगे सड़क

जयपुर:- राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक भव्य रूप में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा, जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और विदेशी मेहमान जयपुर में पहुंचने लगे हैं. इसी समिति के चलते जयपुर ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष रूप से बदलाव किया गया हैं, जिसकी जानकारी आम लोगों के लिए सबसे जरूरी है. 12 दिसंबर तक जयपुर के कुछ सड़कों, मार्गो और पार्किंग एरिया को बंद किया गया है. इसलिए घर से निकलने से पहले इन जगहों का विशेष ध्यान रखें. आपको बता दें कि राइजिंग राजस्थान समिट के चलते जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर सिटी में विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किए हैं, जिसके चलते सामान्य रूप से रोजाना आने जाने वाले लोगों की इन रास्तों पर एंट्री बंद रहेगी.
3 दिन इन जगहों से रास्तों के लिए रखें सावधानी राइजिंग राजस्थान समिट के लिए खासतौर पर एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में एंट्री बंद रहेगी, जिसमें बी-2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक, जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी. साथ ही समिति में आने वाले मेहमानों और सामान्य लोगों के लिए ट्रैफिक मूवमेंट और डायवर्जन इस प्रकार रहेगा. विशेष रूप से समिट में आने वाले प्रतिभागियों के आने के समय इंडिया गेट से जेईसीसी तक व जाने के समय जेईसीसी से इंडिया गेट तक एक तरफा यातायात संचालित किया जाएगा.
चतराला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आर.यू.एच.एस. कॉलेज के सामने, इंडिया गेट चौराहा से जे.ई.सी.सी की तरफ आने वाले ट्रैफिक को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही भारी वाहनों को गोनेर मोड चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड, बी-2 बाईपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा. समिति के एरिया में सिर्फ एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों की एंट्री खुली रहेगी.
ये भी पढ़ें:- बाप रे बाप..इतना सस्ता! यहां लगी पानीपत के गर्म कंबलों की सेल, क्वालिटी में नंबर-1, लोग जमकर कर रहे खरीदारी
टोंक रोड पर 3 दिन नहीं कर पाएंगे वाहन पार्किंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के चलते विशेष रूप से टोंक रोड़ को बंद किया गया है. साथ ही 3 दिन तक एयरपोर्ट से जेईसीसी तक के पूरे मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. 3 दिन के लिए यातायात के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक की जानकारी के लिए यातायात पुलिस हेल्पलाइन 1095, 0141-2565630, 0141- 2561256 व वाट्सएप हेल्पलाइन 8764866972 जारी किए हैं, जहां से लोग सामान्य डायवर्ट रूट व अन्य ट्रैफिक संबंधित जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि समिति के दौरान जयपुर पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां एसपीजी, आईबी के अधिकारी मौजूद रहेगें. कार्यक्रम में 11 आईपीएस के नेतृत्व में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Traffic Alert
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:01 IST