Rajasthan
People Of Sitapura Area Collected Money And Laid 10-kilometer Long Civil Line In Jaipur Rajasthan | सरकार ने नहीं सुनी…रुपए एकत्र किए और बिछा दी 10 किलोमीटर की लाइन

जयपुरPublished: Aug 15, 2023 01:37:29 pm
सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों की जब सरकार के मंत्री, विधायकों और जेडीए ने नहीं सुनी तो अपने स्तर पर ही सीवर लाइन डाल ली। मामला सीतापुरा क्षेत्र की कॉलोनियां का है।
जयपुर। सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों की जब सरकार के मंत्री, विधायकों और जेडीए ने नहीं सुनी तो अपने स्तर पर ही सीवर लाइन डाल ली। मामला सीतापुरा क्षेत्र की कॉलोनियां का है। कॉलोनियों का अनुमोदन न होने से जेडीए अधिकारियों ने काम करने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति में लोगों ने रीजनल डवलमेंट एंड एन्वायरमेंट प्रोजेक्शन फाउंडेशन का गठन किया। इसी फाउंडेशन के तले सीवर लाइन डाले जाने का काम शुरू हुआ। सभी लोगों ने पैसे दिए और 1.90 करोड़ रुपए खर्च कर 10 किमी क्षेत्र में सीवर लाइन डाल दी।