सेट पर अजीब हरकतें करने लगी थीं परवीन बॉबी, शबाना आजमी ने किया खुलासा

Last Updated:April 19, 2025, 17:30 IST
हिंदी सिनेमा की दो दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और परवीन बॉबी दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. अपने दौर में दोनों ही मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं. ने हाल ही में 1970 और 80 के दशक की बॉलीवुड की ग्ल…और पढ़ें
शबाना और परवीन ने साथ कई फिल्में की है.
हाइलाइट्स
शबाना आजमी ने परवीन बॉबी की मानसिक स्थिति पर चिंता जताई.’ज्वालामुखी’ की शूटिंग के दौरान परवीन का व्यवहार अजीब था.परवीन बॉबी ने झूमर को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया था.
नई दिल्ली. शबाना आजमी ने अपने करियर में कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की हैं. उन्हीं में से एक थीं परवीन बॉबी, हाल ही में शबाना आजमी ने अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने एक ऐसी एक्ट्रेस के मुश्किल दौर को बयां किया है, जो जितनी तेजी से पॉपुलर हुईं, उतनी ही तेजी से अकेलेपन में खो गई थीं.
फिल्मफेयर के यूट्यूब चैनल पर अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे स्टार के साथ काम कर चुकीं टॉप एक्ट्रेस परवीन बॉबी की जिंदगी के जुड़े कई किस्सों को साझा किया है. शबाना आजमी ने प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘ज्वालामुखी’ की शूटिंग के दौरान परवीन की बिगड़ती मानसिक स्थिति के शुरुआती संकेतों को याद किया और बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से उन्हें पागल होते देखा है.
‘मैंने कभी उनका रोल नहीं छीना’, जिस एक्ट्रेस की बनी थीं ‘सौतन’, उसी ने स्मिता पाटिल को सुनाई थी खरी खोटी
कई फिल्मों में किया साथ कामशबाना आजमी ने जहां अपने करियर में एक से बढ़क एक फिल्मों में काम किया है, वहीं परवीन बॉबी भी उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस थीं. हर बड़े स्टार के साथ उन्होंने काम किया है. एक ही समय में बॉलीवुड में लोकप्रिय हुईं ये दोनों एक्ट्रेस अमर अकबर एंथनी और ज्वालामुखी जैसी कई फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम भी कर चुकी हैं. लेकिन बहुत कम उम्र में ही परवीन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
झूमर को देखते ही चिल्लाने लगी थीं एक्ट्रेसशबाना आजमी ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने परवीन के साथ काम करते हुए उनकी तकलीफों को करीब से देखा है और कैसे उनके बदलाव महसूस किए थे. फिल्मफेयर के यूट्यूब चैनल पर शबाना ने कहा, ‘मैंने अपनी आंखों के सामने परवीन बॉबी को पागल होते देखा. हम प्रकाश मेहरा की फिल्म ज्वालामुखी कर रहे थे और हम सेट पर थे, और वह अचानक झूमर की ओर देखकर चिल्लाने लगी, ‘यह झूमर मेरे ऊपर गिरने वाला है.’ यहां तक कि अशांति के सेट पर भी, मैंने देखा कि वह बहुत कम खाती थीं. वह दो अंगूर खाती थी और कहती थी कि मैं फट रही हूं.’
बता दें कि शबाना ने खुलासा किया था कि मैंने उनको अपनी आंखों के सामने पागल होते देखा. उन्होंने बताया कि एक बार, जब जीनत अमान अपना मेकअप करवा रही थीं, तो परवीन उनके पीछे जाकर खड़ी हो गईं और बहुत अजीब तरह से उन्हें देखने लगीं. इन बातों से पता चलता था कि उनके साथ कुछ ठीक नहीं है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 19, 2025, 17:30 IST
homeentertainment
‘जीनत को मेकअप करते देख परवीन बॉबी ने…’, शबाना आजमी ने बयां की परवीन बॉबी…