People Sitting In The Bus And Car Stuck In The Rain Were Rescued – बरसात में फंसी बस और कार में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला

नागरिक सुरक्षा जयपुर की टीम ने ढेहर के बालाजी में किया रेसक्यू

ढेहर का बालाजी स्थित बालाजी अस्पताल के सामने सवारी बस के पानी में फंसे होने और अमानीशाह नाले में कार के फंसे होने की सूचना पर पहुंची नागरिक सुरक्षा जयपुर की टीम ने रेसक्यू कर सुरक्षित लोगों को बाहर निकाल लिया। शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट में पुलिस कंट्रोल रुम द्वारा सूचना मिली थी कि ढेहर के बालाजी के सामने सीकर रोड पर सवारी बस के पानी में फंसे होने की सूचना हैं। इस पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश प्रासद रावत के नेतृत्व में रेसक्यू टीम के इंचार्ज अविनाश कुमार के नेतृत्व में पानी में फंसी बस में 6 महिलाएं, 3 व्यक्ति और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेसक्यू के दौरान टीम के सदस्य भीम सिंह, महेन्द्र सेवदा, अविनाश, असरार, अशोक मावई, राकेश पारीक, जितेन्द्र सैनी, मोईनुद्दीन, विजेन्द्र महावर, रोशनलाल और प्रेमचंद ने रेसक्यू कार्य में सहोयग किया।
निकले खुशी के आंसू-
लगातार हो रही पानी की आवक से खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहे लोगों के लिए नागरिक सुरक्षा जयपुर की टीम खुशियां लेकर पहुंची। अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए टीम ने कार और बस में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीम का हर सदस्य लोगों की मदद करने में लगा हुआ था। कार और बस में फंसे हुए लोगों ने टीम की तारीफ करते हुए उनके काम की प्रशंसा की।