People suffer as housing societies fail to pay stamp duty | Jaipur News : समितियों ने जमा नहीं कराई बकाया राशि, खामियाजा भुगत रहे लोग
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 08:25:47 pm
Jaipur News : शहर में कुछ गृह निर्माण समितियों (Housing Societies) ने कुछ कॉलोनियों में पट्टे तो काट दिए मगर सरकार को स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) जमा नहीं करवाई। इसके कारण डीआईजी स्टांप तृतीय 48 गृह निर्माण समितियों की कुछ कॉलोनियों की रजिस्ट्री रोक गई है।
Jaipur News : समितियों ने जमा नहीं कराई बकाया राशि, खामियाजा भुगत रहे लोग
जयपुर। शहर में कुछ गृह निर्माण समितियों (Housing Societies) ने कुछ कॉलोनियों में पट्टे तो काट दिए मगर सरकार को स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) जमा नहीं करवाई। इसके कारण डीआईजी स्टांप तृतीय 48 गृह निर्माण समितियों की कुछ कॉलोनियों की रजिस्ट्री रोक गई है। गृह निर्माण समितियों की गलती का खामियाजा अब लोग भुगत रहे हैं। कई कॉलोनियां तो ऐसी हैं जो 20 वर्ष पहले काटी गई थी। उनकी वसूली अब निकाली गई है। इस दौरान उनका बेचान भी हो चुका है। शनिवार को अवकाश के बावजूद लोग अपनी समस्या लेकर डीआईजी के पास पहुंचे। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में चल रही है। हर डीआईजी अपने-अपने स्तर पर समितियों की सुनवाई कर रहे हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी समितियों व उनकी संबंधित कॉलोनियों को सूचीबद्ध कर ई-पंजीयन को रोका गया है।