‘लोग सोचते हैं कि हम साथ हैं, मगर…’, अनीत पड्डा संग डेटिंग रूमर्स पर अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच

Last Updated:November 21, 2025, 06:09 IST
अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा में बहुत पसंद किया गया. साल 2025 में रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की. इस फिल्म की सक्सेस के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं. कई बार दोनों को साथ में स्पॉट किया गया. अब इस मामले में अहान पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच बता दिया है. उन्होंने खुलासा कर दिया कि अनीत और उनके बीच क्या रिश्ता है.
ख़बरें फटाफट
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर की थी 500 करोड़ से ज्यादा कमाई.
नई दिल्ली. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने साल 2025 में धूम मचा दी. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया और उनकी डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. इस बीच लोग कयास लगाने लगे कि अहान पांडे और अनीत पड्डा असल जिंदगी में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. करण जौहर ने इशारा किया कि दोनों आने वाले सालों में बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी बन सकते हैं, तो अटकलों को और बढ़ावा मिला. लेकिन अब अहान पांडे ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अहान पांडे साफ कर दिया कि उनके और अनीत पड्डा के बीच कोई भी रोमांटिक रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है. पूरा इंटरनेट सोचता है कि हम साथ हैं, लेकिन हम नहीं हैं.’ इस तरह ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे ने महीनों से चल रही अटकलों पर रोक लगा दी है.
अहान-अनीत के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं
उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर दिखने वाली उनकी केमिस्ट्री रोमांस से नहीं, बल्कि भावनात्मक सुरक्षा और आपसी समझ से आती है. अहान पांडे ने कहा, ‘केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती. यह कम्फर्ट, सुरक्षा और समझे जाने की भावना से बनती है. हमने एक-दूसरे को वही महसूस कराया है. भले ही वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन मेरे और अनीत जैसा बॉन्ड मुझे कभी नहीं मिलेगा.’
दोनों ने साथ देखा था एक सपना
अहान ने यह भी बताया कि दोनों का एक सपना था, जब वे को-स्टार भी नहीं थे. दोनों को पाउलो कोएल्हो का एक कोट बेहद पसंद था- ‘किसी सपने के सच होने की संभावना ही जीवन को रोचक बनाती है’. अहान के अनुसार, यह लाइन उनकी डेब्यू फिल्म के लिए अप्रत्याशित रूप से सच साबित हुई. उन्होंने कहा, ‘हमने यह सपना साथ देखा था और वह पूरा हो गया. जो हमने शेयर किया है, वो बहुत खास है.’
अहान ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करते हुए अहान ने साफ कहा कि वह अभी सिंगल हैं. हालांकि, कई फैंस अब भी मानते हैं कि दोनों के बीच असल जिंदगी में भी कुछ तो चल रहा है और वे दोनों को अब भी साथ देखने की इच्छा रखते हैं, लेकिन अहान ने साफ कर दिया कि उनके और अनीत के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है,
एक्शन फिल्म में नजर आएंगे अहान पांडे
वर्क फ्रंट की बात करें तो अहान पांडे अब अली अब्बास जफर की अपकमिंग एक्शन फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह शरवरी के साथ नजर आएंगे. दूसरी तरफ, अनीत पड्डा को हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी फिल्म शक्ति शालिनी मिल गई है, जिसमें वह लीड रोल निभाएंगी. यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. ‘सैयारा’ में उनका प्रदर्शन पहले से ही इंडस्ट्री में काफी चर्चा बटोर रहा है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 21, 2025, 06:09 IST
homeentertainment
अनीत संग डेटिंग रूमर्स पर अहान ने तोड़ी चुप्पी, सच जान टूट जाएगा फैंस का दिल



