जोधपुर में तख्तसागर पाइपलाइन लीकेज से मची तबाही, फसल बर्बाद, बाढ़ जैसी स्थिति, पानी की मार से लोग परेशान

Last Updated:April 16, 2025, 17:44 IST
जोधपुर में तख्तसागर पाइपलाइन लीकेज से आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. पानी की सप्लाई बाधित होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. पीएचईडी और आर्मी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, सुधार में लग सकता है …और पढ़ेंX
अंग्रेजों के समय की है पाइपलाइन फुटी
जोधपुर- जोधपुर के तख्तसागर से जुड़ी पानी की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या सातवें दिन भी बरकरार है. पानी का रिसाव आसपास के इलाकों में फैलकर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर रहा है. करीब 85 बीघा जमीन जलमग्न हो गई है, जिससे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. पानी की आपूर्ति में भी खासी बाधा आ रही है और लोग महंगे दामों पर पानी मंगवा रहे हैं.
पानी की सप्लाई प्रभावित, स्थानीय लोग परेशानतख्तसागर से आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन पाइपलाइन में हो रही लीकेज के कारण यह पूरी तरह से बाधित हो गई है. किसानों के खेतों में पानी घुटने तक भर चुका है, जिससे फसलें भी प्रभावित हो रही हैं.
पीएचईडी और आर्मी की टीम जुटी मदद मेंस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पीएचईडी ने पंपों का सहारा लिया है. पाली से 150 हॉर्स पॉवर का पंप मंगवाया गया है, और 35 व 50 हॉर्स पॉवर के पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद लीकेज की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. अब तक गोताखोरों ने प्रयास किए हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल सका.
सांसद ने मुख्यमंत्री से की मुआवजे की मांगराज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीएचईडी अभियंताओं की लापरवाही की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि यह पाइपलाइन आजादी से पहले की थी, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया गया. उन्होंने किसानों के नुकसान के लिए मुआवजे की भी मांग की है.
एक सप्ताह में सुधार की उम्मीदएडीएम जवाहर चौधरी ने कहा कि फिलहाल रात तक लीकेज को रोकने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन पूरी पाइपलाइन के सुधार में एक सप्ताह का समय लग सकता है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 17:44 IST
homerajasthan
जोधपुर में तख्तसागर पाइपलाइन लीकेज से मची तबाही, फसल बर्बाद, बाढ़ जैसी स्थिति