बिल्डिग में शाम होते ही सजने लगती थी महफिल, रातभर होता था धंधा, पुलिस ने मारा छापा, मिली ऐसी चीज, सब रह गए सन्न – People used to assemble in under construction Building at midnight Jaipur Police got shocked to find betting gang and bizarre things
जयपुर. जवाहर सर्किल थाना इलाके में पुलिस ने शनिवार की रात 32 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. कार्रवाई एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के दिशा-निर्देश पर की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआरियों से 17 लाख रुपये भी जब्त किए. इस दौरान पुलिस वहां पर नोट गिनने की मशीन देखकर हैरान रह गई. अब पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने स्पेशल चलाने के संकेत दिए हैं. डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि मालवीय नगर स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 5वीं मंजिल में बड़ी संख्या में रात में जुआरियों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी. आनन-फानन में एक टीम बनाई गई. थानाधिकारी जवाहर सर्किल विनोद सांखला को टीम में साथ में रखा गया.
पुलिस टीम ने बिल्डिंग कोघेरकर 5वीं मंजिल में छापा मारा. 32 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया. साथ ही फड़ से 17,2100 रुपये भी जब्त किए. पुलिस तब हैरान रह गई जब उसे 500-500 रुपये के नोटों को गिनने की मशीन भी वहां मिलीं. जुआरियों इस मशीन का उपयोग करते थे. पुलिस ने मशीन को भी अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने जांच शुरू की तो जुआरियों के सरगना नौशाद कुरैशी निवासी ट्रांसपोर्टनगर का नाम सामने आया. वह लंबे समय से जुआ खिलवाने के धंधे में लिप्त है. नौशाद ने ही रुपये गिनने की मशीन खरीदी थी. आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों को जुआ खिलवाता था. आरोपी होटलों में और अपार्टमेंट में भी जुआ खिलवाता था. जुए की महफिल शाम 7 बजे से सजती थी और सुबह 5 बजे तक जुआ चलती थी. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अलग-अलग WhatsApp ग्रुप बना रखे थे. ग्रुप में वह जुआ कब और कहां खेला जाएगा, इसकी सूचना देता था. ग्रुप में जयपुर शहर के अलावा प्रदेशभर के कई शहरों के लोगों को जोड़े हुए था.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 18:39 IST