आइसक्रीम खाकर लोगों हो रहे थे टल्ली, छापा पड़ा तो खुल गया भेद, क्या है पार्लर इस के प्रीमियम प्रोडक्ट का राज

हाइलाइट्स
हैदराबाद के आइसक्रीम पार्लर पर एक्साइज विभाग ने रेड मारी.एक्साइज टीम ने साढ़े 11 किलो आइसक्रीम को जब्त कर लिया है.यह पार्लर आइसक्रीम में विक्सी मिक्स कर बेच रहा था.
नई दिल्ली. अगर आप आइसक्रीम खाने के शौकीन हैं और हर रोज आइसक्रीम पार्लर जाने का मौका ढूंढ ही लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हैदराबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक्साइज विभाग ने सूचना के अधार पर एक आइसक्रीम की दुकान पर छापा मारा. जांच के दौरान पाया गया कि वो आइसक्रीम में विस्की मिक्स करके लोगों को बेच रहा था. इस शख्स पर अब सख्त एक्शन लिया जा रहा है.
हैदराबाद एक्साइज विभाग के मुताबिक एरिको कैफे आइसक्रीम पार्लर पर छापेमारी की गई. आइसक्रीम में विस्की मिलाकर मिलावट की जा रही थी. जुबली हिल्स इलाके में स्थित यह कंपनी अपने ग्राहकों को विस्की मिक्सड आइसक्रीम परोस रही थी. पारंपरिक आइसक्रीम और विस्की मिक्स कर बनी यह आइसक्रीम प्रीमियम कीमत पर बेची जा रही थी. जांच के बात बताया गया कि छापेमारी में कुल आइसक्रीम के 23 पीस बरामद हुए, जिनकी कुल मात्रा 11.5 किलोग्राम थी. पार्लर के मालिक शरत चंद्र रेड्डी इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जांच टीम ने बताया कि वो प्रत्येक किलोग्राम आइसक्रीम में 60 मिलीलीटर विस्की मिक्स कर रहा था.
यह भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार काटेगी तिहाड़ जेल के अफसरों की सैलरी! किसको देने का है प्लान, नई योजना का ऐलान
फेसबुक पर हुआ जमकर प्रचारएक्साइज विभाग का कहना है कि पार्लर के कर्मचारी दयाकर रेड्डी और शोभन इस रैकेट के मास्टरमाइंड हैं. रेड्डी न केवल वयस्कों के लिए यह मिठाई परोस रहा था, बल्कि वह और उसके साथी फेसबुक पर अपने उत्पाद का प्रचार भी कर रहे थे, ताकि कुछ मीठा खाने वाले ग्राहकों को लुभाया जा सके. छापेमारी का नेतृत्व करने वाले आबकारी अधीक्षक प्रदीप राव ने कहा, “बच्चों को शराब आधारित उत्पाद बेचना एक गंभीर उल्लंघन है और हम सख्त कार्रवाई करेंगे. इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.”
Tags: Hyderabad News, Ice cream parlour
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 17:10 IST