तेन्दुए के बच्चे समझ कर डर गए थे लोग, जब पता चली सच्चाई तो पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन!

राजस्थान में एक अजीब सी घटना घटी है. तेन्दुआ का बच्चा समझ कर जिससे लोग डर रहे थे वह बाद में कुछ और ही निकला. इसके लिए लोगों ने वन विभाग के अधिकारी को बुलाया जब उन्होंने सच्चाई बताई तो लोगों के होश उड़ गए.
यह घटना राजस्थान के पाली जिले में स्थित कुम्भलगढ़ अरण्य वनक्षेत्र की है. वहां पास ही भादरास ग्राम में अजीब घटना देखने को मिली. वहां के लोग उस समय भयभीत हो गए जब अचानक उन्हें खेत में तीन नन्हे बच्चे मिले जो देखने में लेपर्ड लग रहे थे.
लेकिन, जब वन्य विभाग के अधिकारियों ने सच्चाई बताई तो गांववालों हैरान रह गए. दरअसल ये बच्चे एक मादा स्मॉल इंडियन सिवेट, जिसे लोकली बिज्जू के नाम से जाना जाता है, उसने दिए थे. खेत में इन बच्चों को देखकर किसान और ग्रामीण पहले तो डर गए और उन्हें लेपर्ड के शावक समझकर भाग गए. बाद में, जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पुष्टि की कि ये बिज्जू के बच्चे हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
सावधानी बरतने की सलाह
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि अगर मादा सिवेट अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस करती है, तो वह उन्हें लेकर कहीं और चली जा सकती है. इसके अलावा, मादा सिवेट मांसाहारी होती है और खतरा महसूस होने पर हमला कर सकती है, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
लेपर्ड के शावक समझकर डर गए थे ग्रामीण
जब नवनेरी निवासी चेनाराम चौधरी के खेत में ज्वार के बीच ये बच्चे देखे गए, तो ग्रामीणों ने उन्हें लेपर्ड के शावक समझ लिया और भयभीत होकर खेत से भाग गए. बाद में, अभ्यारण्य सादड़ी रेंज के अधिकारी रामचंद्रसिंह राठौड़ और भादरास निवासी रेंजर वरदाराम भटनागर ने मौके पर पहुंचकर पुष्टि की कि ये बच्चे स्मॉल इंडियन सिवेट के हैं.
बिज्जू के बारे में जानकारी
स्मॉल इंडियन सिवेट, या बिज्जू, एक मांसाहारी स्तनधारी है जो भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पश्चिमी एशिया, और अफ्रीका में पाया जाता है. इसके मांसाहारी स्वभाव और मोटी त्वचा के कारण अन्य जानवर इसे परेशान नहीं करते हैं.
मांसाहारी स्वभाव के कारण सावधानी आवश्यक
वनपाल ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि मादा सिवेट अपने बच्चों को असुरक्षित जानकर कहीं और ले जा सकती है और मांसाहारी होने के कारण किसी भी संभावित खतरे पर हमला कर सकती है. इसलिए, ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और मादा सिवेट से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: बिहार में नौकरी की बहार! फ्लिपकार्ट में बंपर जॉब, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी
Tags: Ajab Gajab news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 09:39 IST