चाकू लेकर गलियों में घूम रहा कच्छा गैंग, Video देख कांप गए लोग, सोने-चांदी और लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ
जोधपुर. जोधपुर में कच्छा गैंग की सक्रियता एक बार फिर से चिंता का विषय बन गई है. शहर में इन दिनों सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही रात के समय मकान में चोरियों की वारदात भी सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला आधी रात को पाल बालाजी इलाके में स्थित आदेश्वर नगर के एक अपार्टमेंट में घुसकर इस गैंग ने लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया. बदमाशों की यह हरकत अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वे हथियारों के साथ घूमते नजर आए.
सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चोहाबो थानाधिकारी नितिन दवे ने लोकल 18 से बताया कि पीड़ित परिवार कुछ दिनों के लिए अपने शिकारगढ़ स्थित फ्लैट में रहने चला गया था. इस दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि चोरी के दौरान फ्लैट से महंगे आभूषण और नकदी गायब मिली.
सोने-चांदी और नकदी पर किया हाथ साफगैंग ने सोमवार को एक फ्लैट में घुसकर करीब साढ़े 13 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 15 हजार रुपये की चांदी और 50 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया. घटना का खुलासा तब हुआ जब फ्लैट मालिक कमलेश सोनी पौधों को पानी देने पहुंचे. उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. कमलेश सोनी ने तुरंत 112 पर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. शाम को कमलेश ने चौहाबो थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:58 IST