‘लोग मरीज बनकर मेरी मां के…’, जान से मारने की धमकियों से डरे रणवीर अल्लाहबादिया, विवाद के बीच सुनाई आपबीती

Last Updated:February 15, 2025, 21:27 IST
Ranveer Allahbadia Latest Update: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ पर विवाद के बीच उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर एक न…और पढ़ें
रणवीर अल्लाहबादिया मशहूर यूट्यूबर हैं. (फोटो साभार: Instagram@ranveerallahbadia)
हाइलाइट्स
रणवीर अल्लाहबादिया को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.रणवीर ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए बयान जारी किया.रणवीर का घर पुलिस को बंद मिला, मगर उन्होंने जांच में सहयोग का वादा किया.
नई दिल्ली: रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर कई जगह एफआईआर दर्ज हुई हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए संपर्क किया, मगर वे न घर पर मौजूद थे और न ही उनका फोन नंबर मिल रहा था. उन पर जांच से भागने के आरोप लगे. यूट्यूबर ने विवाद के बीच एक बयान जारी किया है, जिसमें वे जान से मारने की धमकी का जिक्र कर रहे हैं. वे काफी डरे हुए हैं.
रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों की जांच में सहयोग कर रहे हैं. मैं सभी एजेंसियों के लिए मौजूद रहूंगा और सही प्रक्रिया का पालन करूंगा. माता-पिता को लेकर मेरा कमेंट असंवेदनशील और अपमानजनक था. मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं खुद में सुधार करूं. मैं वाकई में माफी मांगता हूं.’
(फोटो साभार: Instagram@ranveerallahbadia)
यूट्यूबर के परिवार को मिल रही धमकियांरणवीर अल्लाहबादिया ने अपने बयान में आगे लिखा, ‘मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे और मेरे परिवार को मारने की धमकियां दे रहे हैं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस रहे हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे भारत की पुलिस और लीगल सिस्टम पर पूरा भरोसा है.’
रणवीर का घर पुलिस को मिला था बंदमुंबई और असम पुलिस की टीम शुक्रवार 14 फरवरी को उनके घर पहुंची थी, लेकिन उनका फ्लैट बंद मिला. पॉडकास्टर ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके निवास पर दर्ज किया जाए, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया था. रणवीर अपने ‘बीयरबाइसेप्स’ यूट्यूब चैनल के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर माता-पिता पर भद्दा कमेंट करके लोगों को गुस्सा दिला दिया. कई लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं.
First Published :
February 15, 2025, 21:27 IST
homeentertainment
‘लोग मरीज बनकर मेरी मां के…’, जान से मारने की धमकियों से डरे रणवीर