जयपुर के इन अस्पतालो में जल्द लागू होगा ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’, आउटडोर की भीड़ से लोगों को मिलेगी राहत

Last Updated:March 25, 2025, 11:59 IST
जयपुर के बड़े अस्पतालों के आउटडोर में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए, उन्हें लाइन में खड़े होकर घंटों परेशान न होना पड़े इसको लेकर जल्द ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम ल…और पढ़ें
जयपुर के बड़े अस्पतालों में शुरू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम
हाइलाइट्स
जयपुर के अस्पतालों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगामरीजों को लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगाएसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में भी सिस्टम लागू होगा
जयपुर:- जिले में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जयपुर के बड़े अस्पतालों में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन नए नवाचार कर रहा है, इसी क्रम में आने वाले समय में एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के आउटडोर में आने वाले मरीजों को राहत मिलने वाली है. जल्द ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसके बाद अस्पतालों के आउटडोर में डॉक्टरों को दिखाने के लिए मरीजों को लंबी कतारों और घंटों तक खड़े रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इन अस्पतालों में भी लागू होगा ये सिस्टमआपको बता दें जयपुर के शास्त्री नगर स्थित में कांवटिया अस्पताल में ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ लागू किया गया है, जो सफल हुआ है, जिसके बाद जल्द ही अन्य अस्पतालों में इसे जल्द लागू किया जाएगा, इसकी जानकारी मेडिकल शिक्षा सचिव ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद दी. कांवटिया अस्पताल के बाद क्यू मैनेजमेंट सिस्टम जयपुर के एसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में भी लागू किया जाएगा.
क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से लोगों को कैसे मिलेंगी राहतआपको बता दें अस्पतालों के आउटडोर में लोगों को लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़े, इसके लिए ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ का प्रयोग किया गया, जो सफल रहा. इस सिस्टम के तहत अस्पताल के आउटडोर में मरीजों को डिस्प्ले पर उनके नंबर और डॉक्टर्स के चैंबर नंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिसके बाद मरीजों को अपने इलाज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, और मरीजों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें, इस सिस्टम के नहीं होने से लोग आउटडोर में अपने नंबर के इंतजार में घंटों बैठे रहते हैं. वहीं दूसरी ओर गर्मियों के सीजन से पहले अस्पतालों में बड़े अधिकारी गर्मियों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हैं, ताकि अस्पतालों में कूलिंग सिस्टम और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें.अस्पतालों के आउटडोर में बढ़ती मरीजों की संख्याआपको बता दें जयपुर के बड़े अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती रहती है. साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की भी खूब भीड़ रहती है. अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आउटडोर में 30,42,230 मरीज पहुंचे. वहीं, वर्तमान में भी अस्पताल में हर दिन 8 से 10 हजार मरीज आउटडोर में इलाज के लिए आते हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल के अलावा जनाना चांदपोल, महिला सांगानेरी गेट, जेके लोन, कावंटिया, जयपुरिया, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल जैसे सभी अस्पतालों में सालभर लाखों मरीज आउटडोर में इलाज के लिए पहुंचते हैं, प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के आउटडोर में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए, अस्पताल में आयुष्मान टावर के ग्राउंड फ्लोर में 64 काउंटर, व 30 आउटडोर बनाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिल सके.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 11:59 IST
homelifestyle
जयपुर के इन अस्पतालो में जल्द लागू होगा ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’, जानें फायदा