‘लोगों का आशीर्वाद लोकतंत्र की विजय…’ G-7 में बोले PM मोदी, AI पर भी कही बड़ी बात
PM Modi G-7 Meet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी7 सम्मेलन में भाग लेने शुक्रवार को इटली के समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के न्योते पर भाग लेने पहुंचे हैं. इस महीने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. मेलोनी द्वारा आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी सत्र में कहा कि हमें प्रौद्योगिकी को रचनात्मक बनाना होगा, विघटनकारी नहीं. तभी हम समावेशी समाज की नींव रख पाएंगे. आपको बता दें कि भारत हमेशा से मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से बेहतर भविष्य के लिए प्रयास कर रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले शुरुआती कुछ देशों में भारत शामिल है. पीएम मोदी ने एस दौरान ने देश में हुए 18वें लोकतंत्र को भी याद किया.
जनता ने तीसरी बार मौका दिया हैपीएम मोदी ने कहा, ‘भारत का चुनाव लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. जनता ने तीसरी बार मुझे सेवा का मौका दिया है. 6 दशकों में यह पहली बार हुआ है कि किसी को लगातार तीसरी बार जनादेश मिला हो.’ पीएम मोदी ने सम्मेलन में बात करते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण ही हमारा संकल्प है. वहीं, जी-7 में भाग लेने और ग्लोबल साउथ एशिया की समस्याओं के बारे में बात करते हउए पीएम ने कहा कि G7 से संवाद और सहयोग जारी रहेगा.
एक्स पर दी जानकारीपीएम मोदी ने जी-7 सम्मेलन बैठक पर सोशल साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ‘जी7 आउटरीच सत्र में एआई और ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर बात की. कई विषयों पर प्रकाश डाला, खास तौर पर मानव प्रगति के लिए प्रौद्योगिकी के व्यापक पैमाने पर उपयोग पर बात हुई. मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं में प्रौद्योगिकी के उदय ने साइबर सुरक्षा के महत्व की भी पुष्टि की गई है. इस बारे में बात की कि भारत अपनी विकास यात्रा के लिए एआई का किस तरह से लाभ उठा रहा है. यह महत्वपूर्ण है कि एआई पारदर्शी, सुरक्षित, सुलभ और जिम्मेदार बना रहे.’
एक पेड़ मां के नामजी-7 सम्मेलन अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जहाँ तक ऊर्जा का सवाल है, भारत का दृष्टिकोण उपलब्धता, पहुंच, सामर्थ्य और स्वीकार्यता पर आधारित है. हम निर्धारित समय अवधि से पहले अपनी CoP प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. भारत मिशन लाइफ के सिद्धांतों के आधार पर हरित युग की शुरुआत करने के लिए काम कर रहा है. साथ ही पीएम ने हमारे ग्रह को और अधिक टिकाऊ बनाने के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर भी प्रकाश डाला.
Tags: G7 Meeting, PM Modi
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 21:54 IST