National
Ram temple inauguration Rahul Gandhi said it is PM, BJP and RSS program | पीएम, बीजेपी और आरएसएस का इवेंट…,राम मंदिर उद्धाटन समारोह पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्लीPublished: Jan 16, 2024 04:28:16 pm
Rahul gandhi on ram mandir inauguration: राहुल गांधी ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस में राम मंदिर समारोह पर बोलते हुए कहा कि ये भाजपा, पीएम और आरएसएस का आयोजन हैं। मेरा जाना मुश्किल है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मंगलवार को कोहिमा में एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर उद्धाटन समारोह को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का राजनीतिक आयोजन है। इसमें हमारा शामिल होना मुश्किल है।