Perfect Family Web Series Review: मजेदार है पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’

पंकज त्रिपाठी एक अच्छे अभिनेता हैं. फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ अब उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा है. उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिसका नाम रखा है ‘Jar Pictures Production’. इसी प्रोडक्शन हाउस के तहत उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ बनाई है, जिसे अपने ही प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. पंकज प्रोडक्शन में आते ही आमिर खान की राह पर चल पड़े हैं, कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं.
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर जिस तरह आप यूट्यूब पर कुछ पैसे देकर देख रहे थे, ठीक उसी प्रकार आप अब पंकज त्रिपाठी की इस वेब सीरीज को भी देख सकते हैं. यूट्यूब पर पहला और दूसरा एपिसोड आप फ्री में देख सकते हैं, लेकिन उसके आगे के एपिसोड के लिए आपको कुछ पैसे पे करने होंगे. इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड हैं. इस सीरीज में मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गुलशन देवैया, कावेरी सेठ और गिरिजा ओक गोडबोले आपका दिल जीत लेंगे.
यह भले ही एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है, लेकिन इसे एक मीडिल क्लास फैमिली की मेंटल हेल्थ के साथ जोड़कर बनाया गया है. वैसे तो अब तक ओटीटी पर आपने कई फैमिली ड्रामा सीरीज देखी होंगी, लेकिन ‘परफेक्ट फैमिली’ उन सबसे थोड़ा अलग है. इसकी कहानी दिल्ली के एक मीडिस क्लास परिवार की है, जिसके मुखिया मनोज पाहवा हैं और उनकी पत्नी की भूमिका में सीमा पाहवा हैं. उनके बेटे की भूमिका में आपको गुलशन देवैया और बहू की भूमिका में गिरिजा ओक नजर आएंगी.
कहानी की शुरुआत बाप-बेटे की लड़ाई से होती है. लड़ाई की वजह बेटे का अलग घर खरीदने को लेकर हाती, जिससे मनोज खुश नहीं है. वहीं, बहुत मेहनत करने के बाद भी गुलशन का उसके ऑफिस में प्रमोशन नहीं होता है. वहीं, उसकी पत्नी परिवार की देख रेख के चक्कर में अपना मनचाहा नौकरी भी छोड़ी हुई है. इस फैमिली में मनोज की बेटी भी है, जो शादीशुदा होते हुए भी अपने पिता के घर में रह रही है क्योंकि वो अपनी शादी से खुश नहीं है और अब अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद कर रही है.
घर के खराब माहौल का असर गुलशन की छोटी बेटी पर पड़ता है और उसे एंग्जाइटी अटैक आने लगते हैं. तभी पूरे परिवार को स्कूल बुलाया जाता है और फिर कुछ ऐसा होता है कि पूरे परिवार को मेंटल थैरेपी सेशन जॉइन करने की सलाह दी जाती है, उसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी. कमियां की बात की जाए तो सीरीज थोड़ी स्लो है. मेकर्स अगर इसे 6 एपिसोड में ही समेट देते तो शायद कहानी अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती. इसलिए बीच के कुछ एपिसोड में आप बोर भी हो सकते हैं.
एक्टिंग की बात की जाए तो मनोज पाहवा की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है वो देखने लायक है. वहीं सीमा पाहवा, गुलशन देवैया और गिरिजा ओक ने भी अपना बेस्ट दिया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप अपने पूरे परिवार के साथ इस सीरीज को देख सकते हैं. मेरी ओर से इस वेब सीरीज को 5 में से 3 स्टार.



