Rajasthan
Blood bank : Two youths of Jaipur started startup together | मरीज पर्ची अपलोड करेगा, जानकारी मिलेगी कौनसे नजदीकी ब्लड बैंक के पास मेरे ग्रुप का रक्त
जयपुरPublished: Jun 15, 2023 09:30:56 pm
इलाज के दौरान समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण मरीजों की जान तक चली जाती है। प्रक्रिया में देरी के कारण मरीज और उसके परिजन ब्लड बैंक के चक्कर लगाते हैं।
जयपुर। इलाज के दौरान समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण मरीजों की जान तक चली जाती है। प्रक्रिया में देरी के कारण मरीज और उसके परिजन ब्लड बैंक के चक्कर लगाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जयपुर के दो युवाओं ने ई-ब्लड कनेक्ट स्टार्टअप की शुरुआत की है। इसके लिए मरीज, डोनर, ब्लड बैंक और अस्पतालों को एक प्लेटफॉर्म में लाया जाएगा।