पर्थ बना बदलापुर, 67/7… इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यूं घुसकर मारा, कंगारुओं को नींद नहीं आएगी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में जब भारत को 150 रन पर समेटा तो आलोचक तुरंत सक्रिय हो गए. एक्सपर्ट से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी. हर कोई भारतीय बैटर्स को बैटिंग सिखाने लगा. बिना इस ओर ध्यान दिए कि यह पर्थ की बाउंसी पिच है, जहां अच्छे-अच्छे बैटर फेल हो जाते हैं. यही हुआ भी और ऑस्ट्रेलिया के बैटर तो भारतीयों से भी ज्यादा संघर्ष करते नजर आए. भारतीय टीम ने महज 59 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटक लिए.
बुमराह ने पहले स्पेल में झटके 3 विकेट भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम को बदलापुर में तब्दील कर दिया है. भारतीय बैटर्स बाउंसी पिच पर फेल क्या हुए, बॉलर्स ने दोगुनी ताकत से इसका बदला लेना शुरू कर दिया है. बदले की इस ‘कार्रवाई’ की अगुवाई खुद कप्तान ने की. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही स्पेल में ओपनर नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को आउट किया. स्मिथ तो खाता भी नहीं खोल पाए. वे गोल्डन डक के शिकार हुए. नतीजा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पर 3 विकेट पर 19 हो गया. लेकिन यह तो जैसे फिल्म का पहला हाफ था.
डेब्यूटेंट हर्षित राणा से घबराए लैबुशेन कप्तान जसप्रीत बुमराह को आग उगलता देख डेब्यूटेंट हर्षित राणा में भी जोश आ गया. दिल्ली के जोशीले पेसर ने मेडन से शुरुआत की. आंख में आंख डालकर गेंदबाजी कर रहे हर्षित राणा का जोश देख मार्नस लैबुशेन आंखें चुराते नजर आए. बहरहाल, लैबुशेन तो हर्षित से बच गए लेकिन ट्रेविस हेड नहीं बच पाए.
हर्षित राणा से बचते नजर आए मार्नस लैबुशेन. (AP)
हर्षित ने ट्रेविस हेड को पैवेलियन भेजा और इसके कुछ ही देर बाद मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को बाहर की राह दिखा दी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 38 रन हो गया. यह क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन 40 से कम रन में 5 विकेट झटके हैं.
44 साल में दूसरी बार… ओवरऑल रिकॉर्ड की बात भी करें तो ऑस्ट्रेलिया की ऐसी बुरी गत कम ही हुई. 1980 के बाद यह सिर्फ दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 40 रन से पहले 5 विकेट गंवाए हैं. इससे पहले 2016 में दक्षिण अफ्रीका ने उसके 5 विकेट 17 रन पर झटक लिए थे.
100 रन के भीतर सिमट सकता है ऑस्ट्रेलियापर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी भारत के स्कोर से 83 रन पीछे है और उसके सिर्फ 3 विकेट बाकी हैं. भारतीय पेसर शनिवार सुबह होते ही ऑस्ट्रेलिया के बाकी बैटर्स पर टूट पड़ेंगे. भारत की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के भीतर आउट किया जाए. ऐसा करने से ना सिर्फ भारत को बड़ी बढ़त मिलेगी, बल्कि 100 रन ना बना पाने से ऑस्ट्रेलिया का मनोबल भी टूटेगा. कुछ भी हो, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों को शुक्रवार की रात चैन की नींद नहीं आने वाली है. उन्हें पता है कि बैटर्स ने बॉलर्स की मेहनत पर पानी फेर दिया है. अगर शनिवार सुबह भारतीय बॉलर्स ने फिर कमाल किया तो ऑस्ट्रेलिया की हार तय है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Team india
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 17:51 IST