गौमूत्र व गोबर से तैयार किया कीटनाशक, लाखों पेड़-पौधों को बचा रहा ये आदमी, बेटी के जन्म पर करता है ये नेक काम

Last Updated:April 24, 2025, 21:12 IST
सीकर के बजरंग सिंह पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं. वह गौमूत्र और गोबर से कीटनाशक बनाकर पेड़ों को दीमक से बचाते हैं. वह अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को जोड़ चुके हैं.X
पर्यावरण प्रेमी बजरंग सिंह पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे है
हाइलाइट्स
बजरंग सिंह गौमूत्र और गोबर से कीटनाशक बनाते हैं.बेटी के जन्म पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं.अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को जागरूक कर चुके हैं.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला विधानसभा के रानीपुरा कांसरडा के रहने वाले बजरंग सिंह पिछले कई साल से पौधों को बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं. बजरंग सिंह पौधे लगाने से ज्यादा उन्हें बचाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वो गौमूत्र व गाय के गोबर से तैयार कीटनाशक का स्प्रे कर दीमक के प्रकोप से पेड़ पौधों को बचा रहे हैं. अब वे हजारों विशालकाय पेड़ों को दीमक से निजात दिलाकर उन्हें सूखने से बचा चुके हैं. इसके अलावा बजरंग सिंह अपनी टीम के साथ मिलकर आमजन को पेड़ लगाने और उन्हें बचाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. वह अब तक अपनी मुहिम में तीन लाख से भी अधिक लोगों को जोड़ चुके हैं.
पर्यावरण प्रेमी बजरंग सिंह पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि वह पेड़ लगाने और उन्हें बताने का सारा खर्चा खुद ही उठाते हैं. वे किसी प्रकार का डोनेशन नहीं लेते हैं. बजरंग सिंह पर्यावरण संरक्षण यात्रा को लेकर पहली बार चर्चा में आए. इसके अलावा वह हर साल खाटूश्यामजी व जीण माता मेले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कपड़े और जूट से बने बैग नि:शुल्क वितरण करते हैं. बजरंग सिंह अब तक जूट और कपड़े के बने लाखों बैग वितरण कर चुके हैं. पर्यावरण प्रेम के चलते इसको वन विभाग द्वारा वन प्रसारक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बेटी के जन्म पर पौधे लगाने के लिए कर रहे जागरूक जब बजरंग सिंह के आसपास के क्षेत्र में किसी भी घर में कोई शुभ कार्य होता है, तो वह पौधे लेकर उनके घर पहुंच जाते हैं और उनके घर के द्वारा पौधे लगवाते हैं. बजरंग सिंह बेटी के जन्म पर दो पौधे घर में लगाने को लेकर वे लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं. बजरंग सिंह ने बताया कि वे भी श्रीमाधोपुर, खंडेला व नीम का थाना क्षेत्र में लाखों की संख्या में बड़े पेड़ों को दीमक ने अपनी चपेट में ले रखा है, वह उनको बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं. वह घर पर गौमूत्र व गाय के गोबर से कीटनाशक तैयार कर दीमक से पेड़ों को बचाते हैं.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 21:12 IST
homerajasthan
गौमूत्र व गोबर से तैयार किया कीटनाशक, लाखों पेड़-पौधों को बचा रहा ये आदमी