Pet Attraction at Pushkar Fair 2025

अजमेर. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2025 इस बार कुछ अलग ही नजारा पेश कर रहा है. जहां हर साल यह मेला ऊंटों और घोड़ों की शान के लिए जाना जाता है, वहीं इस बार छोटे-छोटे पालतू जानवर और रंग-बिरंगे पक्षी मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पशुपालक अपने साथ पालतू कुत्ते, बिल्लियाँ, कबूतर, तोते और विदेशी नस्लों की चिड़ियाँ लेकर पहुंचे हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.
पारंपरिक ऊंट और घोड़े हमेशा से पुष्कर मेले का केंद्र रहे हैं, लेकिन इस बार आगंतुकों को उनके साथ-साथ छोटे पालतू जीवों की झलक भी देखने को मिल रही है. रंग-बिरंगी चिड़ियाँ, तोते, पपी, बिल्लियाँ और विदेशी कबूतर बच्चों और युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कई लोग इन जीवों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं तो कुछ इन्हें घर ले जाने की इच्छा भी जता रहे हैं.
पशुपालक बोले- पहली बार लाए हैं विदेशी नस्लेंपशुपालक कुलदीप ने बताया कि वे पहली बार अपने साथ विदेशी चूहे, कबूतर, रंग-बिरंगी चिड़ियाँ और पालतू कुत्ते लेकर पुष्कर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा:
“मेरी दुकान इस बार मेले का खास आकर्षण बनी हुई है. लोग इन जानवरों को देखकर बहुत खुश हैं. कई लोग खरीद रहे हैं तो कई सिर्फ फोटो लेकर जा रहे हैं.”
यह पहल मेले की पशु व्यापार की छवि को एक नया आयाम दे रही है.
विदेशी सैलानियों के लिए नया अनुभवविदेशी पर्यटक जहां राजस्थान की लोक संस्कृति, संगीत और नृत्य का आनंद ले रहे हैं, वहीं ये छोटे पालतू जीव उन्हें खासा प्रभावित कर रहे हैं. विदेशी सैलानी इन जानवरों के साथ वीडियो बनाते, फोटोज क्लिक करते और मेले की विविधता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. उनके लिए यह एक अनोखा अनुभव है जो उन्हें भारतीय मेलों के बहुआयामी स्वरूप से परिचित कराता है.
अगर आप भी आना चाहते हैं पुष्करपुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन (15 किमी) है. अजमेर से बस या टैक्सी के माध्यम से पुष्कर आसानी से पहुंचा जा सकता है. सबसे नजदीकी एयरपोर्ट किशनगढ़ हवाई अड्डा (65 किमी) है, जबकि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (150 किमी) से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.



