इंसानों की जंग में मारा गया पालतू डॉगी, आपसी विवाद में हुई फायरिंग में लगी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में इंसानों की दुश्मनी में एक पालूत डॉगी मारा गया. पुरानी दुश्मनी के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे. इस फायरिंग में जनहानि तो नहीं हुई पीड़ित पक्ष के पालतू डॉगी की गोली लग जाने से मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसका मालिक और पूरा परिवार गम में डूब गया. इस संबंध में जितेन्द्र सिंह ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पुलिस के अनुसार फायरिंग की यह वारदात शहर के मकबरा थाना इलाके में बुधवार देर रात को हुई. वारदात भी थाने से चंद कदमों की दूरी पर जितेंद्र सिंह सोढ़ा के घर पर हुई. वहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने सोढ़ा के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इससे वहां हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया. बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे और सोढ़ा के परिवार को लोग घर में किसी तरह से अपनी जान बचाने में जुटे रहे. बाद में बदमाश वहां से भाग छूटे.
परिवार पर अब तक तीन बार हमला हो चुका हैहमलावरों के जाने के बाद पीड़ित पक्ष बाहर आया तो उनका पालतू डॉगी खून से लथपथ मिला. उसे दो गोलियां लगी थी. इससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले में पीड़ित पक्ष का एक युवक भी बाल-बाल बच गया. गोली उसे छूते हुए निकल गई. वारदात की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. सोढा के पिता पुराने वकील हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनके परिवार के लोगों पर अब तक 3 बार हमला हो चुका है. देर रात को हमला करने वाले आरोपियों में संदीप सोलंकी, राहुल, विकास उर्फ मोनू, निखिल और उनके कुछ साथियों का नाम सामने आया है.
गणेश जी बिठाने को लेकर हुआ था विवादबताया जा रहा है हमलावरों ने यह हमला बीते दिनों गणेश उत्सव के दौरान हुए विवाद का बदला लेने के लिए किया था. सोढ़ा के भतीजे का गणेश उत्सव के दौरान गणेश जी बिठाने को लेकर कैथूनीपोल इलाके में विवाद हो गया था. उसका बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने यह हमला किया. बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस आरोपियों की क्राइम कुंडली खंगाल रही है.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:38 IST