Tech

बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम, ये है प्रोसेस

Last Updated:September 30, 2025, 23:49 IST

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें SIR ड्राइव से 65 लाख अपात्र नाम हटाए गए हैं. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये आप 3 तरीकों से चेक कर सकते हैं.

ख़बरें फटाफट

बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम, ये है प्रोसेसबिहार चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है.

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि इस बार स्पेशल रिवीजन ड्राइव (SIR) के दौरान करीब 65 लाख अपात्र नाम काट दिए गए हैं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और अपडेटेड रहे. अगर आप बिहार में वोट डालने वाले हैं, तो यह पक्का करना जरूरी है कि आपका नाम इस लिस्ट में दर्ज है या नहीं.

मतदाता सूची चेक करना अब बेहद आसान हो गया है. आप ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप या एसएमएस से कुछ ही मिनटों में अपना नाम देख सकते हैं. अगर नाम गलत दर्ज है या गायब है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. एनवीएसपी (NVSP) पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप से आप फॉर्म 6 भरकर सुधार या नया पंजीकरण कर सकते हैं.

ऑनलाइन तरीका: सबसे आसान और भरोसेमंद

सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है चुनाव आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाना. यहां आपको दो विकल्प मिलते हैं.
नाम, जन्मतिथि और जिला डालकर सर्च करें.
या फिर सीधे अपना वोटर आईडी (EPIC नंबर) डालकर चेक करें.

अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. जैसे सीरियल नंबर, बूथ डिटेल्स और फोटो. चाहें तो इसकी पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार सीईओ पोर्टल से भी करें चेक

राज्य स्तर पर भी बिहार चुनाव कार्यालय की वेबसाइट https://ceoelection.bihar.gov.in/ से नाम खोजा जा सकता है. यहां भी वही दो ऑप्शन हैं, पर्सनल डिटेल्स से या EPIC नंबर डालकर इस साइट पर चुनाव से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिलती रहेगी.

मोबाइल ऐप और एसएमएस से भी है सुविधा

अगर आप चलते-फिरते चेक करना चाहते हैं, तो वोटर हेल्पलाइन ऐप सबसे अच्छा विकल्प है. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. यहां लॉगिन के बाद “Search Your Name in Electoral Roll” सेक्शन में जाकर आप नाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपके पास EPIC नंबर है तो आप एसएमएस से भी डिटेल निकाल सकते हैं. इसके लिए EPIC नंबर टाइप करके 7738299899 पर भेजें. रिप्लाई में आपकी वोटिंग डिटेल्स मिल जाएंगी.

नाम न होने या गलती होने पर क्या करें?

अगर किसी कारण आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या जानकारी गलत है, तो आप फॉर्म 6 भरकर सुधार कर सकते हैं. इसके लिए NVSP पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल करें. आधार, राशन कार्ड या बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. आमतौर पर दावे और आपत्तियों की आखिरी तारीख अक्टूबर 2025 तक रहती है, लेकिन पक्का करने के लिए बिहार सीईओ साइट जरूर चेक करें.

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 30, 2025, 21:58 IST

hometech

बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम, ये है प्रोसेस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj