Entertainment
मुश्किलों में घिरी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दायर हुई याचिका

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की (Kangana Ranaut) ‘इमरजेंसी’ (Emergency) अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर सिख समाज नाराज है और पंजाब में मूवी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. सिख समाज का कहना है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है. एडवोकेट इमान सिंह खारा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि कंगना रनौत की ‘इमरजेसी’ में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है. बताया जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में पिटीशन पर सुनवाई हो सकती है.