जोधपुर: होली पर पेट्रोल बम हमला, आरोपी की तलाश जारी

Last Updated:March 16, 2025, 11:58 IST
Jodhpur News: जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र में होली पर कहासुनी के बाद पेट्रोल बम से हमला हुआ. सीसीटीवी में आरोपी कैद हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.X
बदमाश ने 2 मकानों पर फेंके पेट्रोल बम
हाइलाइट्स
जोधपुर में होली पर कहासुनी के बाद पेट्रोल बम से हमला.सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद, पुलिस ने मामला दर्ज किया.पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
जोधपुर. जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र के झालामंड में होली के अवसर पर हुई मामूली कहासुनी ने रंजिश का रूप ले लिया. मकान में रहने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पेट्रोल बम से हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद कुड़ी भगतासनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. घटना होली के दिन की बताई जा रही है. फुटेज में दो बाइकों पर आरोपी आते हुए नजर आ रहे हैं. आरोपियों ने 2 मकानों पर दो पेट्रोल बम फेंके. जबकि एक पेट्रोल बम घर के बाहर ही फट गया.
हालांकि, गनीमत रही की पेट्रोल बम फेंकने से बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन घर में रहने वाले लोग दहशत में आ गए. हमला करने वाले बदमाशों की होली के मौके पर घर में रहने वाले लोगों के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से ही उन्होंने रंजिश पाल ली थी. बाद में देर रात को झालामंड इलाके के बापू नगर क्षेत्र में स्थित मकान पर पेट्रोल बम फेंक दिए. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने यह घटना जब अंजाम दी, तो उस समय उनका चेहरा और बाइक दोनों ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. कैमरे में रिकॉर्ड हुए इन वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- मछली से भी तगड़ा है छत्तीसगढ़ का ये सुपरफूड, कूट-कूट के भरा है फाइबर, प्रोटीन, विटामिन! नॉनवेज का आता है स्वाद
घटना के बाद से पुलिस कर रही कार्रवाईआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. डीसीपी राजर्षि राज के निर्देशन में कुड़ी थाना पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तन्मयता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे, और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पुलिस अब इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 11:58 IST
homecrime
Jodhpur News: होली में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ जानलेवा, बम से किया हमला