Rajasthan
petrol diesel price today: 35वें दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol and diesel prices did not change on 35th day

सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने लगातार 35वें दिन पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 107.06 रुपए और डीजल का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान सरकार ने 17 नवंबर माह की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel tax ) पर लगने वाले वैट में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
जयपुर
Published: December 09, 2021 07:33:00 am

petrol diesel price today: 35वें दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
अगली खबर