Petrol-Diesel prices hike again in Pakistan, public gets worried | पाकिस्तान में फिर हुआ महंगाई का विस्फोट, पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में ज़बरदस्त उछाल से जनता परेशान

नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 04:33:52 pm
Petrol-Diesel Price Hikes Again In Pakistan: कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान की जनता पर भी देश की कमज़ोर आर्थिक स्थिति का बुरा असर देखने को मिल रहा है। अब पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर महंगाई का विस्फोट हुआ है।
Petrol-Diesel Price Hike In Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाल स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान की कमज़ोर आर्थिक स्थिति जगजाहिर है और यह काफी समय से खराब ही चल रही है। पाकिस्तान कर्ज़ के बोझ तले भी बुरी तरह से डूबा हुआ है। कुछ समय पहले तो स्थिति ऐसी थी कि कर्ज़ की वजह से पाकिस्तान पर दिवालियापन का खतरा भी पैदा हो गया था। पर आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड – IMF) के साथ कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की हुई 3 बिलियन डॉलर्स की बेलआउट डील, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 24 हज़ार करोड़ रूपये है, की वजह से पाकिस्तान को कुछ राहत मिली है। पर पाकिस्तान की जनता को आईएमएफ की डील के बाद भी राहत नहीं मिली। पाकिस्तान की जनता महंगाई से जूझ रही है और एक बार फिर अब पाकिस्तान की जनता पर महंगाई का विस्फोट हुआ है।