Rajasthan
Petroleum Minister Hardeep Singh Puri Barmer Pachpadra Visit | राजस्थान में पेट्रो रिफाइनरी की सुध लेने पहुंचे मोदी के मंत्री, गहलोत सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
जयपुरPublished: Feb 21, 2023 01:38:43 pm
– केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का राजस्थान दौरा, पचपदरा में रिफाइनरी निर्माण का लिया जायज़ा, मंत्रालय और कंपनी के अफसरों से लिया फीडबैक, राज्य सरकार पर साधा निशाना, सीएम गहलोत पर राजनीति नहीं करने की कही बात
जयपुर।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज बाड़मेर ज़िले के पचपदरा स्थित निर्माणाधीन रिफायनरी का जायज़ा लेने पहुंचे। उन्होंने यहां पेट्रोलियम मंत्रालय और एचपीसीएल कंपनी के अफसरों से वार्ता करते हुए अब तक के काम की समीक्षा की। साथ ही प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उनके साथ रहे।