LPG गैस के दाम बढ़ने पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान

Last Updated:April 08, 2025, 13:49 IST
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण LPG गैस के दाम बढ़ाए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल और एलपीजी की कीमतों के बारे में बात की.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रसोई वाला एलपीजी सिलेंडर आज से 50 रुपए मंहगा कर दिया. इसे लेकर विपक्ष हमलावर है. हालांकि, सरकार ने एलपीजी गैस का सिलेंडर के दाम क्यों बढ़ाए हैं, इसका जवाब भी आ गया है. जी हां, न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल और एलपीजी की कीमतों के बारे में बात की. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बताया.
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘भारत में एलपीजी कनेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. 2014 में जहां 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे. वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 31 करोड़ हो गई है. देश में आज दुनिया की सबसे सस्ती रसोई गैस मिल रही है. उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी की कीमत सिर्फ 5 रुपये प्रतिदिन पड़ती है. जबकि गैर उज्जवला उपभोक्ताओं के लिए यह 14 रुपये प्रतिदिन है. जिस प्रत्येक सिलेंडर की बिक्री होती है, उसके लिए हमें प्रति उज्ज्वला लाभार्थी ₹500 का नुकसान होता. इसलिए हमें यह फैसला लेना पड़ा.
उन्होंने कोरोना काल को याद किया और कहा कि हम विशेष रूप से कठिन वातावरण में थे. वह ऐसा वातावरण था जिसमें हम लॉकडाउन के दौरान एक दिन में तीन बार राशन उपलब्ध करा रहे थे. आज 503 रुपये वाले उज्ज्वला सिलेंडर के कारण जो हुआ, वह यह है कि जिन कंपनियों ने इसे लागू करने में समर्थन दिया था, उनको घाटा हुआ है और यह कुल मिलाकर लगभग 41,000 करोड़ रुपये का घाटा है.
देश में ईंधन की कीमतों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्यों के बीच ईंधन की कीमतों में भारी अंतर है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 13:37 IST
homenation
LPG गैस के दाम क्यों बढ़ाए गए? पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कारण