PGCIL Sarkari Job: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में निकली बंपर वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, बेहतरीन पाएं सैलरी

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. इसके लिए पीजीसीआईएल ने इंजीनियर ट्रेनी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
पीजीसीआईएल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 435 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 4 जुलाई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी की चाहत रखने वाले आवेदन फॉर्म भरने से पहले दिए गए सभी बातों को गौर से पढ़ें.
पीजीसीआईएल में इन पदों पर होगी भर्तियांपीजीसीआईएल भर्ती 2024 के तहत नीचे दिए गए इन पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके बारे में विस्तार से देख सकते हैं.
पीजीसीआईएल में फॉर्म भरने की जरूरी योग्यतापीजीसीआईएल के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% या समकक्ष सीजीपीए के साथ संबंधित विषय में रेगुलर बी.ई./बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए.
पीजीसीआईएल में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो भी पीजीसीआईएल के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10 वर्ष की छूट है.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकPGCIL Recruitment 2024 NotificationPGCIL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
पीजीसीआईएल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क पीजीसीआईएल के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार निम्नलिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व एसएम/विभागीय उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- शून्यअन्य उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 07:50 IST