Phag Utsav celebrated in the temples of Udaipur city – News18 हिंदी
निशा राठौड़/उदयपुर: मंदिरों में इन दिनों फाग उत्सव की धूम मची हुई है. देश भर के मंदिरों के साथ ही राजस्थान के सभी प्रमुख मंदिरों में भी फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में उदयपुर शहर में मौजूद लक्ष्मी जी के मंदिर में भी फाग उत्सव का आयोजन किया गया जहां उत्सव के दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और फाग उत्सव का आनंद लेते हुए नजर आए.
उदयपुर शहर के लक्ष्मी जी के मंदिर के पुजारी निशांत श्रीमाली ने बताया कि हर वर्ष होली के एक दिन पूर्व मंदिर में खास भागवत का आयोजन किया जाता है. इस दौरान फूलों की होली खेली जाती है.रसिया गायन भी मंदिर में आयोजित किया जाता है और भक्त और भगवान होली खेलते हुए आनंद लेते हैं. इस अवसर पर माता लक्ष्मी का भी होली को लेकर विशेष श्रृंगार किया गया माता फागनिए की विशेष पोशाक भी धारण कराई गई.
उदयपुर के प्रमुख सभी मंदिरों में हो रहा फाग उत्सव
इन दिनों उदयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, सर के प्रमुख मंदिर जगदीश मंदिर में बसंत पंचमी से इस भाग उत्सव की शुरुआत हुई थी जो आने वाली रंग पंचमी तक चलती है. यहां पर होली को लेकर खास उत्साह भक्तों में नजर आता है. राजभोग की आरती के बाद मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें रोजाना सैकड़ो की संख्या में भक्त आ रहे हैं. वहीं श्रीनाथजी के मंदिर में भी दर्शन के समय भक्तों को होली खिलाई जा रही है.
.
Tags: Holi, Local18
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 08:02 IST