Rajasthan

Phalodi Road Accident: नैणची बाग में मातम! बीकानेर दर्शन से घर लौट रही थी खुशियों की टोली, अब पसरा है सन्नाटा

जयपुर. राजस्थान के फलौदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जोधपुर के नैणची बाग क्षेत्र के तीर्थयात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर रात करीब 9 बजे भारतमाला एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रेलर से जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई. हादसे में 13 महिलाओं, एक बच्चे और एक युवक की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो बीकानेर के कोलायत मंदिर और कपिल मुनि आश्रम के दर्शन कर लौट रहे थे.

पुलिस थाना मतोड़ा के अनुसार, टेम्पो ट्रैवलर जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र के नैणची बाग से करीब 20-25 यात्रियों को लेकर बीकानेर से लौट रही थी. चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते वाहन एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो पलटकर सड़क किनारे खाई में लुढ़क गई। वाहन के परखचे उड़ गए और यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं. ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और घायलों को बचाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर यात्रियों की मौके पर ही सांसें थम चुकी थी.

लापरवाही के चलते हुआ हादसा

राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. फलौदी एसपी विकास राजपुरोहित और जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश माथुरदास माथुर ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया. घायलों को तुरंत एमजीएच, एम्स जोधपुर और एमडीएम अस्पताल भेजा गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया. प्रारंभिक जांच में ट्रेलर पर रिफ्लेक्टिव साइनेज न लगे होने और अनुचित पार्किंग की लापरवाही सामने आई है.

मृतकों और घायलों की दिल दहलाने वाली सूची

हादसे में मारे गए 15 लोगों में ज्यादातर जोधपुर के नैणची बाग क्षेत्र के माली समुदाय के लोग हैं. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है उनमें दिशा पत्नी उम्मेद, लता पत्नी छंवरलाल, संजन कंवर पत्नी ओमप्रकाश, टीना पत्नी विनोद, उर्मिला पत्नी रामसिंह, मीना पत्नी दीनदयाल, दिव्या पत्नी कार्तिक, मधु पत्नी रविन्द्र, प्रणव पुत्र जितेन्द्र जो जोधुपर के सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित नैणची बाग के रहने वाले थे. इसके अलावा चालक फतेहपुरी पुत्र दौलतपुरी गोस्वामी शामिल हैं. इसके अलावा एम्स मोर्चरी में रुद्राक्ष पुत्र राजेन्द्र सांखला, सानिया पत्नी दिलीप, खुश सांखला पुत्र रविन्द्र सांखला, रामेश्वरी पत्नी मुलाराम, गीता पत्नी गोविन्द शामिल हैं. सभी नैणची बाग के ही रहने वाले थे. वहीं घायल तारा पत्नी राजेन्द्र और गुंजन उर्फ फुलवंती पत्नी उमेश का इलाज एमडीएम अस्पताल में चल रहा है. परिवारजन शवों की पहचान कर रो-रोकर बेहाल हो रहे हैं. एक परिजन ने बताया कि ये लोग सुबह तीर्थ यात्रा पर गए थे, शाम को घर लौटने वाले थे. अब ये सन्नाटा कैसे सहें?

राष्ट्रपति से लेकर पीएम और सीएम तक ने जताया शोक

हादसे की खबर पूरे देश में फैलते ही राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया. फलौदी जिले में हुई दुर्घटना से जान गंवाने वालों के नुकसान से दुखी हूं. प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. पीएम ने पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुदान की घोषणा की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे अत्यंत हृदयस्पर्शी बताते हुए शोक संदेश जारी किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे गहरा आघात करार देते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्वीट किया कि मृतकों की आत्मा को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गहरा शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा किमेरे हृदय में गहरा दर्द है. मृतकों को परमात्मा के चरणों में स्थान दें. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी संवेदना जताई और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

शव को निकालने में करनी पड़ मशक्कत

फलौदी में हुए हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. प्रारंभिक जांच में ट्रेलर चालक की लापरवाही सामने आई है. फलौदी एसओ अमनाराम ने बताया कि शव निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. वाहन के अंदर फंस गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि परिवारजन अस्पतालों के बाहर सन्नाटे में डूबे हुए हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj