Phalodio Road Accident: मातम के बीच राहत! मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख मिलेंगे

जोधपुर. राजस्थान के फलौदी क्षेत्र में रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद माहौल शांत हो गया है. श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर के खड़े ट्रेलर से टकराने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का प्रदर्शन सोमवार को सफल वार्ता के बाद समाप्त हो गया. प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने सर्किट हाउस में परिजनों और समाजजनों से बातचीत कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.
फलौदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम करीब 6:30 बजे हादसा हुआ. जोधपुर के नैणची बाग क्षेत्र के माली समुदाय के तीर्थयात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर बीकानेर के कोलायत मंदिर और कपिल मुनि आश्रम के दर्शन कर लौट रही थी. तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो चकनाचूर हो गई, और कई शव लोहे में फंस गए. मृतकों में 10 महिलाएं, 4 बच्चे और चालक शामिल हैं, जिनमें एक ही परिवार के 7 सदस्य भी थे.
हादसे के बाद फलौदी अस्पताल के बाहर धरना पर बैठ गए थे परिजन
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर पर रिफ्लेक्टिव साइनेज न लगे होने और अनुचित पार्किंग की लापरवाही सामने आई है. शवों को एमजीएच और एम्स जोधपुर की मोर्चरी में रखा गया, जबकि घायल तारा और गुंजन उर्फ फुलवंती का एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद परिजनों ने फलौदी अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया था, जिसमें मुआवजा, नौकरी और त्वरित सहायता की मांग की गई. सोमवार दोपहर सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने परिजनों से मुलाकात की. वार्ता में विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व महापौर राजेंद्र गहलोत, समाजसेवी नरेंद्र कच्चवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सोनी सहित कई वरिष्ठजन मौजूद रहे. प्रशासनिक पक्ष से संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश माथुरदास, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और जिला परिषद एडीशनल सीईओ गणपत लाल सुथार उपस्थित थे.
मृतक के परिजनों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा
मंत्री दिलावर ने कहा कि जैसलमेर दुखांतिका की तरह ही फलौदी पीड़ितों को भी पूरी सहायता दी जाएगी. मृतकों के प्रत्येक परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को 2 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि घायलों को बेहतर उपचार और हर संभव मदद मिलेगी. वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया और परिजनों ने प्रशासन का धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये प्रति मृतक की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त कर जिला प्रशासन को त्वरित राहत के निर्देश दिए.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संवेदना जताई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें ट्रेलर चालक की लापरवाही पर फोकस है. जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल 50 हजार रुपये अग्रिम सहायता दी है. फिलहाल, फलौदी में शोकमय माहौल है, लेकिन सहायता के आश्वासनों से थोड़ी राहत मिली है. पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार होगा.



