Rajasthan

PHC’s new building is gathering dust, primary health center | पीएचसी का नया भवन फांक रहा धूल, पंचायत के एक कमरे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ग्राम पंचायत कार्यालय के पास ही पीएचसी के लिए नया भवन बनकर तैयार है। नए भवन में दीपावली पर लक्ष्मी पूजन भी किया था, लेकिन शिफि्टंग नहीं होने से ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा। दूसरी ओर उपयोग के अभाव में भवन भी धूल फांक रहा है।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक यहां पहले उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन जीर्ण-शीर्ण हो जाने से नया भवन बना गया था, लेकिन इसी बीच सरकार ने सब सेंटर को क्रमोन्नत कर दिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन हस्तांतरण का मामला भी स्पष्ट नहीं हो सका।

इनका कहना है
मैंने विभागीय उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। नए भवन में शिङ्क्षफ्टग हो जाए तो मरीजों को राहत मिले।
डॉ. नितेश टेलर, चिकित्साधिकारी प्रभारी, डिडावता हां, डिडावता में नया भवन बन चुका है। मैं मामले की जानकारी कर जल्द ही शिङ्क्षफ्टग कराने की कार्रवाई करता हूं।
डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, बीसीएमओ

दो लोगों के भरोसे पीएचसी
असुविधाओं का आलम ये है कि समूचा पीएचसी दो व्यक्तियों के भरोसे संचालित हो रहा है। चिकित्साधिकारी के मुताबिक यहां स्टाफ का भी पूरी तरह टोटा है। चिकित्साधिकारी के अतिरिक्त महज एक एएनएम कार्यरत है। नतीजतन चिकित्सक को ही मरीज देखने, दवा देने, जांच करने सहित अन्य काम करने पड़ रहे हैं।

50 मरीज की रोज ओपीडी
पीएचसी के चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. नितेश टेलर ने बताया कि उन्होंने 12 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया था। तभी से पीएचसी अस्तित्व में है। केन्द्र शुरू होने से मरीजों का आंकड़ा औसतन पचास मरीज प्रतिदिन तक है।

पीएचसी का नया भवन फांक रहा धूल, पंचायत के एक कमरे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
IMAGE CREDIT: patrika.com

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj