Rajasthan
phed | खुशियों का रामगढ़- कानोता,कालख सागर और छापरवाड़ा बांध भी भरेगे लबालब,परियोजना पर खर्च होंगे 35 करोड़ रुपए
जयपुरPublished: Feb 14, 2024 11:20:33 pm
– बांध पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
3500 करोड़ रुपए होंगे खर्च
जयपुर. ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध के साथ अब तीन और बांध भरे जाएंगे। पहले रामगढ़ बांध भरा जाएगा। इसके बाद कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध भी भरा जाएगा। ऐसे में चारों बांध साल भर लबालब रहने पर बांध पर्यटन की नई शुरूआत होगी। सूत्रों के अनुसार ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी लाने के लिए डीपीआर बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। 45 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का काम शुरू होते ही ईसरदा से रामगढ़ बांध तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।
……