Phed – जयपुर शहर में कई कॉलोनियों में पानी का लो प्रेशर बना मुसीबत,,,,,,,,त्योहार पर लोग तीन दिन से तरसे बूंद बूंद पानी के लिए

जेईएन और एईएन एयर कंडीशन कमरों में बैठ कागजों में ही कर रहे हैं पेयजल समस्याओं का समाधान
जलदाय इंजीनियर नैना शर्मा को बताई समस्या तो किया किनारा
22 गोदाम क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल समस्या

जयपुर।
शहर में लोग दीपावली के त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन त्योहार से पहले उनके लिए सुबह और शाम पेयजल सप्लाई के दौरान लो प्रेशर मुसीबत बन गया है। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में तो लोग तीन दिन से पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। लेकिन जलदाय विभाग के जेईएन और एईएन आमजन की पेयजल समस्याओं का अपने एयर कंडीशन कमरों से बिना बाहर निकले ही कागजों में ही समाधान कर रहे हैं।
22 गोदाम क्षेत्र में पुरोहित का बास और धर्मकांटा क्षेत्र की गृहणियों ने पत्रिका को बताया कि तीन दिन से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सुबह पेयजल सप्लाई होती है और नल के नीचे मटका रखते हैं लेकिन पानी की एक बूंद भी नहीं आती है। यही हाल क्षेत्र के धर्मकांटा क्षेत्र वाली गलियों में भी हो रहा है। अब जिन घरों में पानी आ रहा है वहां से जरूरत का पानी मांग कर काम चलाने को मजबूर हैं।
गृहणियों ने बताया कि जलदाय इंजीनियर नैना शर्मा को तीन दिन से पानी नहीं आने की सूचना दी । दोपहर तक आदमी भेजने के लिए कहा। लेकिन आज तक हमारी समस्या सुनने कोई नहीं आया। अब त्योहार की तैयारी करें या फिर बूंद बूंद पानी के लिए भटकते रहें।