Rajasthan
phed | जयपुर-96 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं, शिलान्यास के लिए जलदाय मंत्री की हां का इंतजार
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 11:56:04 pm
कार्यादेश होने के बाद डेढ़ माह का समय निकला, धरातल पर काम शुरू नहीं हुआ

Problem of water supply, commissioner said, make arrangement for protection
जयपुर.
जयपुर शहर में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 96 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाएं बनी हैं। दो परियोजनाएं तो ऐसी हैं जिनकी घोषणाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो वर्ष पहले की थी। अब जब इन परियोजनाओं का धरातल पर काम शुरू करने का समय आया तो इंजीनियर और काम लेने वाली फर्म के कदम अचानक रुक गए। क्योंकि जलदाय मंत्री महेश जोशी इन परियोजनाओं का शिलान्यास करना चाहते हैं। लेकिन शिलान्यास का शेड्यूल मंत्री की ओर से तय नहीं किया गया है।