Food Delivery – भोजन प्रसादी का वितरण

भोजन प्रसादी का वितरण
जयपुर, 29मई
साकार महिला विकास समिति की ओर से कोरोना काल में निरन्तर अमृत प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत एसएमएस अस्पताल, जेके लॉन अस्पताल और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए निरंतर भोजन व्यवस्था की जा रही है। ं साकार परिवार से निशा ने कहा कि अमृत प्रसादी जैसे प्रयासों को करने से बहुत से चेहरों पर मुस्कान देख कर सुकून का अहसास होता है कि मानवीय जीवन में हम किसी के लिए कुछ करने में सफल हो सके। इस प्रसादी वितरण में साकार परिवार से घनश्याम मुलानी और टीना सरिया इत्यादि ने सेवा कार्य किया।
बंदरों को केला और गाय के लिए हरा चारा
जयपुर, 29मई
वैश्विक कोरोना महामारी के इस संकट काल मे भाजपा झोटवाड़ा विधानसभा टीम राजपाल सिंह शेखावत ने कालख में बंदरों को केले बांटकर और गाय को हरा चारा खिलाकर सेवाभाव का प्रयास किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता भवानी सिंह जोड़ी, मंगेज सिंह, खरेश, भवानी सिंह ोखावत, योदानाराम कुमावत मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रदीप कुमावत, धर्मेंद्र कुमावत, गोपाल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।