Rajasthan
phed intrrupt billing system | Jaipur City Water Billing System—लेटलतीफी पड़ेगी भारी, थोपे जाएंगे पेयजल उपभोक्ताओं पर तीन महीने के ‘परेशानी’ के बिल
जयपुरPublished: Apr 16, 2023 11:11:35 pm
पुरानी फर्म का तीन माह का समय बढ़ाया लेकिन नहीं की नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी
– अब तीसरी बार फिर लगेगा टेंडर
– शहर में हैं 4 लाख 25 हजार पेयजल उपभोक्ता
जयपुर. जलदाय विभाग के इंजीनियरों की लेटलतीफी एक बार फिर जयपुर शहर के 4 लाख 25 हजार पेयजल उपभोक्ताओं पर भारी पड़ेगी। बिलिंग के लिए नई फर्म को टैंडर देने की प्रक्रिया को विभाग अभी तक पूरी नहीं कर पाया है। अब नई फर्म के काम संभालने के बाद पानी के बिलों की बिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी और मई माह में उपभोक्ताओं पर फरवरी से अप्रेल तक के तीन माह के बिल एक साथ थोपे जाएंगे।