phed jaipur | जयपुर में विवादों के शिलान्यास-कांग्रेस नेता के पहुंचने से पहले सुबह 8 बजे भाजपा पार्षद ने किया शिलान्यास
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 10:34:37 pm
लाइन के मिलान से अनोखा गांव क्षेत्र में हजारों लोगों को पर्याप्त प्रेशर से मिलेगा पानी

जयपुर.
विद्याधर नगर में जलदाय विभाग की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास, विवादों के शिलान्यास बन गए हैं। एक सप्ताह पहले उद्योग नगर में टंकी निर्माण का शिलान्यास करने गए क्षेत्र के कांग्रेसी नेता सीताराम अग्रवाल को भाजपा पार्षदों ने काले झंडे दिखाए। वहीं, शुक्रवार को सीताराम अग्रवाल ग्रेटर निगम के वार्ड-3 के अनोखा गांव में विद्याधर नगर-हरमाड़ा बीसलपुर की बड़ी लाइन के मिलान कार्य की 43 लाख की लागत वाली परियोजना का शिलान्यास करते उससे पहले सुबह 8 बजे क्षेत्र के भाजपा पार्षद हरिशंकर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और परियोजना का शिलान्यास कर दिया। सुबह 10 बजे अग्रवाल पीएचईडी के इंजीनियरों के साथ अनोखा गांव पहुंचे और उन्होंने भी परियोजना का शिलान्यास किया।