PHED JAIPUR—जयपुर समेत पूरे राजस्थान में इंजीनियर सुबह शाम चैक करेंगे पेयजल सप्लाई—जलदाय विभाग ने जारी किए आदेश जारी | phed

जेईएन से अतिरिक्त मुख्य अभियंता पूरे सप्ताह देखेंगे इलाकों में जाकर पेयजल सप्लाई की स्थिति
जलदाय विभाग ने जयपुर समेत पूरे राज्य के पीएचईडी इंजीनियर्स के लिए जारी किया आदेश
जयपुर
Updated: December 26, 2021 08:33:04 am
जयपुर।
PHED RAJASTHAN ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए पीएचईडी इंजीनियर्स के दौरे और रात्रि विश्राम तय कर दिए हैं। अब विभाग ने जयपुर समेत पूरे प्रदेश में सुबह या शाम को पेयजल सप्लाई (WATER SUPPLY) की मॉनिटरिंग के लिए फील्ड में जेईएन से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता तक के निरीक्षण तय कर दिए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण नहीं करने वाले इंजीनियर्स के खिलाफ विभाग कार्रवाही करेगा।

प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 15 हजार लीटर तक नहीं देना होगा वाटर चार्ज, PHED ने लगाई मुहर
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस नई व्यवस्था से जमीनी स्तर पर पेयजल सप्ताई की व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को गुणवत्ता युक्त सेवाएं मिलेंगी। उधर PHED इंजीनियरों के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम और दौरे तय होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान त्वरित गति से होगा।
उधर पीएचईडी इंजीनियर्स का कहना है कि अब सुबह और शाम पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग जयपुर में शुरू हो चुकी है। किस इलाके में कितने प्रेशर से पेयजल की सप्लाई हो रही है इसका पूरा रिकार्ड विभाग के पास होगा। इससे गर्मियों में पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में विभाग को काफी आसानी होगी।
इस तरह इंजीनियर्स करेंगे सुबह शाम पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग
अतिरिक्त मुख्य अभियंता—सप्ताह में एक बार
अधीक्षण अभियंता—सप्ताह में दो बार
अधिशाषी अभियंता—सप्ताह में तीन बार
सहायक अभियंता—सप्ताह में चार बार
कनिष्ट अभियंता—सप्ताह में छह दिन सप्लाई के दौरान यह करना होगा इंजीनियर्स को
अलग अलग इलाकों में प्रेशर चैकिंग
पानी के सैंपल लेना
पेयजल लाइन के पास ओवर फ्लो सीवर लाइन
टयूबवैल की स्थिति,वॉल्व लीकेज,अवैध कनेक्शन और बूस्टर के खिलाफ कार्रवाही
पेयजल समस्याओं का समाधान
अगली खबर