phed water supply | BISALPUR BIG BREAKING-40 दिन से खुले दोनों गेट बंद-10 टीएमसी पानी व्यथ बह गया चंबल में,,,तीन जिलाें की 10 महीनों की बुझती प्यास
त्रिवेणी से पानी की आवक पूरी तरह से थमने के बाद दूसरे गेट को भी किया बंद
जयपुर
Published: October 07, 2022 11:26:40 pm
जयपुर।
प्रदेश से मानसून विदा होने की घोषणा हो गई है। मंगलवार सुबह त्रिवेणी नदी से बीसलपुर बांध में पानी आना पूरी तरह से बंद हो गया। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने सुबह 8 बजे 39 दिन बाद बांध के दोनो गेट बंद कर दिए। बीते 26 अगस्त को बांध पूर्ण भराव के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बांध के गेट नंबर 9 और 10 को आधा मीटर तक खोल कर पानी की निकासी शुरू कर दी गई। जैसे जैसे त्रिवेणी नदी से बांध में पानी आना कम हुआ उसी हिसाब से गेट नंबर 9 को बंद कर दिया गया और 10 को अभी तक खुला रखा गया। बांध से 10 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। जितने पानी की निकासी हुई है उससे जयपुर,अजमेर और टोंक जिलों की एक कराेड़ से ज्यादा की आबादी को एक वर्ष तक के लिए पानी सप्लाई हो सकता था।
बीसलपुर बांध से जयपुर,अजमेर और टोंक की लगभग एक करोड़ की आबादी के लिए पानी की सप्लाई होती है। अगर तीनों जिलों में पर्याप्त पेयजल सिस्टम होता तो जितना पानी चंबल में व्यर्थ बह गया उतने पानी को इन जिलों में आसानी से काम में लिया जा सकता था। जयपुर में पृथ्वीराज नगर प्रोजेक्ट अगर समय पर पूरा होता तो इसी महीने से इस क्षेत्र की ढाई लाख की आबादी को बीसलपुर से पानी सप्लाई होता। लेकिन प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है। इस बार बांध में पर्याप्त पानी होने से टोंक जिले में दो लाख हेक्टेयर में फसल के लिए पानी भी मिलेगा। इसलिए अच्छा मानसून होने और बीसलपुर बांध फुल भरा होने से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
अगली खबर