Philippines Earthquake: Philippines Bhukamp 7.4 Magnitude Quake Hits Mindanao Tsunami Warning Issued | फिलिपींस में भूकंप के झटके लगे सुनामी की चेतावनी

Agency:एजेंसियां
Last Updated:October 10, 2025, 16:06 IST
Philippines Earthquake Today: फिलिपींस के मिंडानाओ द्वीप के पूर्वी तट पर 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इसका केंद्र दावाओ ओरिएंटल प्रांत के सैंटियागो शहर के पास था. झटके दावाओ सिटी और सेबू तक महसूस हुए. सुनामी की चेतावनी जारी कर लोगों से समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.
ख़बरें फटाफट
भूकंप से मची तबाही. (सांकेतिक फोटो)
Philippines Earthquake Today: फिलीपींस की धरती जोरदार भूकंप से कांप गई है. फिलिपींस के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह तेज 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर आया और इसका केंद्र दावाओ ओरिएंटल प्रांत के सैंटियागो शहर से करीब 20 किलोमीटर पूर्व में स्थित था. भूकंप के कुछ ही मिनट बाद फिलिपींस के वॉल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी संस्थान (PHIVOLCS) ने सुनामी चेतावनी जारी कर दी.
अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से समुद्र से दूर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की. चेतावनी में कहा गया कि ‘तटीय क्षेत्रों में समुद्री लहरों की ऊंचाई बढ़ सकती है और अगले कुछ घंटों में छोटे-छोटे झटके महसूस किए जा सकते हैं.’ भूकंप का सबसे ज्यादा असर दावाओ सिटी, जो फिलिपींस का तीसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र है, में देखा गया. यहां लोगों में दहशत फैल गई और कई निवासी इमारतों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोग दफ्तरों और बाजारों से सड़क पर भागते दिखाई दिए.
Construction worker captures the M7.4 earthquake that hit the Philippines…😱