Tech

mobile charging safety to avoid electric shock can get electric shock short circuit with these mistake- Phone Charging Misakes: घर में बच्चे हैं तो कभी न करें ये गलतियां, रहता है करंट लगने का खतरा

आज के समय में मोबाइल हमारे रोज़मर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे काम हो, पढ़ाई हो या मनोरंजन, मोबाइल हर जगह इस्तेमाल होता है. लेकिन अगर घर में छोटे बच्चे हों तो मोबाइल चार्ज करते समय सावधानी न बरतना खतरे का कारण बन सकता है. करंट लगने, गर्मी बढ़ने या डिवाइस फटने जैसी घटनाएं अक्सर लापरवाही से ही होती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के बाड़मेर जिले में. इस इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई.

बच्ची घर पर अकेली थी, और वह फोन चार्जिंग पर लगा रही थी. स्विच ऑन था और इस दौरान उसकी उंगली सॉकेट में चली गई, और टच में आने के कारण उसे करंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गई. इसलिए ज़रूरी है कि अगर घर पर छोटे बच्चे हैं कुछ सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए.

आइए जानते हैं वो 5 ज़रूरी बातें जो आपको बच्चों की सुरक्षा के लिए मोबाइल चार्ज करते समय ध्यान में रखनी चाहिए.

चार्जिंग पॉइंट बच्चों की पहुंच से दूर रखें–सबसे पहली और अहम बात, मोबाइल को हमेशा ऊंचाई पर या बच्चों की पहुंच से दूर चार्ज करें.

-इससे बच्चे तार या मोबाइल को हाथ नहीं लगा पाएंगे.-बेहतर होगा कि चार्जिंग का स्थान किसी बंद जगह या ऊंचे टेबल पर हो.

खराब चार्जर या तार का इस्तेमाल न करें-टूटा हुआ चार्जर या खुली वायर से करंट लगने का खतरा होता है.

-बच्चे अगर गलती से उसे छू लें तो हादसा हो सकता है.-हमेशा ओरिजिनल और सही हालत वाला चार्जर ही इस्तेमाल करें.

मोबाइल चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें-बहुत लोग मोबाइल चार्जिंग के दौरान उसका इस्तेमाल करते रहते हैं, जो ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है.

-अगर बच्चा मोबाइल पकड़ ले तो उसे झटका लगने का खतरा होता है.

चार्जिंग पूरा होने पर प्लग तुरंत निकालें–मोबाइल को जरूरत से ज्यादा चार्ज पर लगाकर रखना भी खतरनाक हो सकता है.

-बैटरी गर्म होने लगती है और आग लगने का भी खतरा रहता है.–इसलिए चार्ज पूरा होते ही प्लग निकालना न भूलें.

ढीले सॉकेट या एक्सटेंशन का उपयोग न करें–ढीला सॉकेट या लोकल एक्सटेंशन बोर्ड स्पार्किंग कर सकता है.

-बच्चे पास में हों तो ये बहुत बड़ा खतरा बन सकता है.-हमेशा सही फिटिंग वाले सॉकेट और अच्छी क्वालिटी के एक्सटेंशन का ही इस्तेमाल करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj