‘शोले’ में जय और वीरू के बाद, दोस्तों की इस जोड़ी ने कायम की थी नई मिसाल, इंडस्ट्री को मिला था नया सुपरस्टार

नई दिल्ली: आज फ्रेंडशिप डे है, कहते है कि सभी रिश्ते ऊपर वाला बनाता है, लेकिन दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जो हम खुद बनाते हैं. बड़े बड़े सूपरस्टार भी इससे अछूते नहीं रहे. दोस्ती पर कई ऐसी फिल्में भी बनी हैं जो हिट साबित हुईं. इनमें शोले एक बड़ी मिसाल है. लेकिन शोले के बाद ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में दोस्ती का एक नया रूप देखने को मिला था.
2018 में आई हिट फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने दोस्ती की मिसाल कायम की. लव रंजन द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म जिसमें सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू (सनी सिंह) के बीच ब्रोमांस दिखाया गया है. यह फिल्म बड़ी हिट रही और इसने दर्शकों से खूबसूरती से कनेक्ट किया.
फिल्म की कहानी में है ट्विस्ट
फिल्म में सोनू और टीटू के बीच गहरी दोस्ती होती है. जिसमें वह एक दूसरे के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन उन दोनों की दोस्ती की परिक्षा तब होती है, जब टीटू के साथ स्वीटी (नुसरत भरूचा) गलत इरादों से उसे प्यार करती हैं. सोनू अपने दोस्त के लिए एक मिशन पर निकलता हैं ताकि वह स्वीटी के गलत इरादों से अपने दोस्त को बचा सकें.
कार्तिक आर्यन का किरदार असली दोस्ती की झलक दिखाता है. लाखों चुनौतियों और गलतफहमियों के बावजूद, अपने दोस्त की भलाई के लिए सोनू का समर्पण कभी कम नहीं होता. टीटू के लिए सोनू की वफादारी साफ देखी जा सकती है.
दर्शकों को भाई कार्तिक की दोस्ती
कार्तिक का नेचुरल तरीके से सोनू का किरदार निभाना दर्शकों से आसानी से कनेक्ट करता है. इस किरदार के सफर से पता चलता है कि दोस्ती तो हर कोई कर लेता है, लेकिन अगर कार्तिक की तरह निभाई जाए तो हर मुश्किल आसान होती है. ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ फिल्म में कार्तिक आर्यन ने जबरदस्त परफॉर्मे किया हैं और ऑन-स्क्रीन दोस्ती के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है.
Tags: Entertainment, Kartik Aryan, Nushrat Bharucha
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 17:07 IST